बंगाल में बीजेपी को हराने के लिए कट्टर दुश्मन लेफ्ट से हाथ मिलाने को तैयार है ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि बंगाल में BJP के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए लेफ्ट फ्रंट, कांग्रेस और उनकी पार्टी को हाथ मिलाना चाहिए. 'ममता ने कहा, "मुझे आशंका है कि बीजेपी भारत के संविधान को बदल देगी. मुझे लगता है कि हम सभी को, जिनमें लेफ्ट और कांग्रेस भी शामिल हैं, बीजेपी का मुकाबला करने के लिए हाथ मिलाना चाहिए."

ममता बनर्जी और पीएम मोदी (Photo Credits: PTI/File)

नई दिल्ली. टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को कहा कि बंगाल में  भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए लेफ्ट फ्रंट, कांग्रेस और उनकी पार्टी को हाथ मिलाना चाहिए. सीएम  ममता (Mamata Banerjee) ने कहा, 'हमें भाजपा का एकजुट होकर मुकाबला करना चाहिए.' टीएमसी सुप्रीमो (Mamata Banerjee) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा सत्र के दौरान कहा, 'राज्य के लोग भाटापारा में देख रहे हैं कि अगर आप भाजपा को वोट देते हैं तो क्या होता है. मुझे लगता है कि हम सभी- टीएमसी (TMC), कांग्रेस (Congress) और सीपीएम (CPM) को भाजपा (BJP) के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना चाहिए.

बता दें कि एक सभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, "मुझे आशंका है कि बीजेपी (BJP) भारत के संविधान को बदल देगी. मुझे लगता है कि हम सभी को, जिनमें लेफ्ट और कांग्रेस (Congress) भी शामिल हैं, बीजेपी (BJP) का मुकाबला करने के लिए हाथ मिलाना चाहिए." यह भी पढ़े-ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- पिछले 5 सालों में देश 'सुपर इमरजेंसी' से गुजरा

एक तरफ जहां ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भले ही खुलेआम कांग्रेस और लेफ्ट (CPM) को हाथ मिलाने का निमंत्रण दिया हो लेकिन उनके बयान को लेकर कांग्रेस (Congress) की तरफ से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) कांग्रेस (West Bengal Congress) के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि वे ममता (Mamata Banerjee) के बयानों और सुझावों पर चलने के लिए नहीं हैं. सीपीआई (एम) नेता हन्नम मोलाह ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को स्वार्थी नेता बताते हुए कहा कि कुछ भी करने से पहले उन्हें पहले अपनी पार्टी को मजबूत बना लेना चाहिए.

गौरतलब है कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इससे पहले कई मौकों पर राष्ट्रीय स्तर पर लेफ्ट और कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन की बात कही थी, लेकिन पहली बार उसने खुले तौर पर अपने प्रतिद्वंदियों के साथ हाथ मिलाने की बात कही, ताकि घर पर बड़े दुश्मन को हरा सकें.

Share Now

\

Categories

\