West Bengal: मंत्री ने CM ममता बनर्जी का बताया ‘भगवान’, कहा- वह कुछ भी गलत नहीं कर सकतीं
Mamata banerjee (Photo Credit : Twitter)

कोलकाता, 26 मार्च: पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने रविवार को कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘भगवान’ जैसी हैं. उन्होंने कहा कि कई बार पुजारी भी चोर बन सकता है लेकिन भगवान नहीं.

चट्टोपाध्याय की इस टिप्पणी से विवाद उत्पन्न हो गया है. उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब तृणमूल कांग्रेस पूर्व शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी सहित पार्टी अपने बड़े नेताओं के स्कूल भर्ती में अनियमितता सहित कई मामलों में संलिप्त होने के आरोपों का सामना कर रही है.

चट्टोपाध्याय ने उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ममता बनर्जी भगवान की तरह हैं जिनकी हम पूजा करते हैं. यहां तक भगवान की पूजा करने वाला पुजारी भी चोर हो सकता है लेकिन भगवान नहीं जिनकी प्रतिमा की वह पूजा करता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक मैं चोर हो सकता हूं, लेकिन ममता बनर्जी नहीं.’’ राज्य के कृषि मंत्री चट्टोपाध्याय ने आरोप लगाया कि शिक्षण संस्थानों में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत सरकार में कई अनियमितताएं हुईं लेकिन उनकी कभी जांच नही हुई.

उन्होंने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति को वाम मोर्चे की सरकार में विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया था लेकिन उसे स्नातक और परास्नातक में 50 प्रतिशत अंक भी नहीं मिले थे. चट्टोपाध्याय ने आरोप लगाया कि वाम मोर्चे की सरकार के दौरान विभिन्न सरकारी विश्वविद्यालयों में अयोग्य लोगों को प्रोफेसर नियुक्त किया गया, लेकिन उनकी अनदेखी की गई.

माकपा सांसद बिकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि चट्टोपाध्याय जो आरोप लगा रहे हैं उन्हें अदालत पहले ही खारिज कर चुकी है. उन्होंने ‘पीटीआई-’से कहा, ‘‘ अब जनता उनके पापों के लिए सजा देगी. उन्होंने जनता के बीच अपनी जमीन खो दी है. इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)