मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- मिलिंद देवड़ा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया, मुंबई कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड के साथ काम करेंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि हमने मुंबई के लिए एकनाथ गायकवाड को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. मिलिंद देवड़ा जी और वो एक साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह भ्रम था कि जब से मिलिंद देवड़ा जी ने अपना इस्तीफा सौंपा है वह काम नहीं कर रहे हैं. यह गलत है, उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है.
कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को कहा है कि हमने मुंबई (Mumbai) कांग्रेस के लिए एकनाथ गायकवाड (Eknath Gaikwad) को कार्यकारी अध्यक्ष (Working President) नियुक्त किया है. मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) जी और वो एक साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह भ्रम था कि जब से मिलिंद देवड़ा जी ने अपना इस्तीफा सौंपा है वह काम नहीं कर रहे हैं. यह गलत है, उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. दरअसल, कांग्रेस ने शुक्रवार को एकनाथ गायकवाड को पार्टी की मुंबई इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था.
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने गायकवाड को मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया. पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं. ज्ञात हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मुंबई कांग्रेस प्रमुख मिलिंद देवड़ा ने 7 जुलाई को इस पद से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी. यह भी पढ़ें- कांग्रेस में एक और इस्तीफा, मुंबई पार्टी अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने छोड़ा पद
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य इकाई को आपसी मतभेद भुलाकर विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना का मुकाबला करने को कहा था.