Bengaluru Opposition Meeting: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक, खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल समेत कई नेता शामिल होने के लिए पहुंचे- Video

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों को एक जुट होने को लेकर बेंगलुरु में आज से दो दिवसीय बैठक होने जा रही है. जिस बैठक में शामिल होने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी अब से कुछ समय पहले बेंगलुरु पहुंच चुकी है.

(Photo Credits ANI)

Bengaluru Opposition Meeting: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियां एक होकर केंद्र से मोदी सरकार को हटाना चाहती है. ऐसे में इन विपक्षी पार्टियों को एक जुट होने को लेकर बेंगलुरु में आज से दो दिवसीय बैठक होने जा रही है. जिस बैठक में शामिल होने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अब से कुछ समय पहले बेंगलुरु पहुंच चुकी है.

विपक्ष की इस बैठक में 26 समान विचारधारा वाले दल के नेता भाग ले रहे हैं. बैठक में सभी नेताओं के पहुंचने के बाद यह मीटिंग शुरू होगी. वहीं शाम को बैठक ख़त्म होने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया रात्रिभोज का आयोजन किया है. जहां रात में सभी नेता एक साथ भोज करेंगे. वहीं विपक्षी दलों की बैठक मंगलवार को एक बार फिर से शुरू होगी. पहली बैठक पटना में होने के बाद विपक्षी दलों की दूसरी संयुक्त बैठक हो रही है. यह भी पढ़े: Bengaluru Opposition Meeting: कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लुटेरे एक हो रहे हैं- कर्नाटक भाजपा विधायक

Video:

हालांकि विपक्षी दलों की इस बैठक हो लेकर बीजेपी के नेता तंज कस रहे हैं. विवादास्पद बयान जारी करने में माहिर बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने सोमवार को कहा कि 'कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लुटेरे' एक जगह एकत्र हो रहे हैं और बेंगलुरु में एक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.

Share Now

\