Lok Sabha Election 2024: देशभर में आज होने वाले प्रमुख राजनीतिक घटनाक्रम, देखें कौन कहां करेगा चुनावी रैली?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के जालोर और बांसवाड़ा जिलों में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी सुबह 11 बजे जालौर लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी के समर्थन में भीनमाल में जनसभा को संबोधित करेंगे.
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के जालोर और बांसवाड़ा जिलों में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी सुबह 11 बजे जालौर लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी के समर्थन में भीनमाल में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर को वे बांसवाड़ा के भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के समर्थन में होने वाली चुनावी रैली में हिस्सा लेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल, बिहार और असम का दौरा करेंगे. वे सुबह करीब 11 बजे दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद गृह मंत्री बिहार रवाना हो जाएंगे. बिहार में शाह 1.15 बजे कटिहार लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाह जनसंपर्क कार्यक्रम में असम की जनता के बीच जाएंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज महाराष्ट्र-कर्नाटक दौरा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज महाराष्ट्र और कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. महाराष्ट्र के बुलढाणा में नड्डा करीब 11.40 बजे से एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे नड्डा कम्युनिटी लीडर्स के साथ कर्नाटक के एक होटल में बैठक करेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर 12:55 बजे मुर्शिदाबाद, दोपहर 2:40 बजे मालदा पूर्व और शाम 4:40 बजे दार्जिलिंग में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सतना में करेंगे चुनाव प्रचार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सतना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वे विशेष विमान से खजुराहो पहुंचेंगे और फिर वहां से हेलीकाप्टर से दोपहर साढ़े 11 बजे सतना आएंगे. चुनावी सभा के बाद वे खजुराहो रवाना हो जाएंगे.
आज असम में रहेंगे खड़गे, प्रियंका संभालेंगी छत्तीसगढ़ की कमान!
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज असम के करीमगंज पहुचेंगे. यहां वे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. यहां वे कांकेर और राजनांदगांव में चुनावी रैली करेंगी
यूपी के सीएम छत्तीसगढ़, तो उत्तराखंड के सीएम गाजियाबाद में करेंगे चुनावी रैली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1 बजे छत्तीसगढ़ के कोरबा में सीएसईवी फुटबॉल ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा सांसद मनोज तिवारी संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पार्टी उम्मीदवार अतुल गर्ग के लिए प्रचार करेंगे.
बीएसपी चीफ मायावती यूपी के अमरोह में करेंगी जनसभा
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पार्टी प्रत्याशी चौधरी मुजाहिद हुसैन के लिए प्रचार करते हुए सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद वह दोपहर 2 बजे गाजियाबाद जिले के कविनगर रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
आज झारखंड दौरे पर रहेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोपहर दो बजे रांची के धुरुआ स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में भाग लेंगे.
बता दें, झारखंड के रांची में एक मेगा इंडिया गठबंधन की रैली होगी. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, शिवसेना ( यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आदि होंगे. विपक्षी गठबंधन की इस रैली की मुख्य मेजबान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन होंगी.