J&K Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. यहां करीब 200 सिविल और पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. सरकार ने 15 अगस्त की देर रात कई अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. जारी आदेश के अनुसार, 89 आईएएस और जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन का कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो रहा है, तो उससे ठीक पहले देश के जाने-माने आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को गुरुवार (15 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष महानिदेशक यानी डीजीपी नियुक्त किया गया है.
डीजीपी नलिन प्रभात 30 सितंबर को आर आर स्वैन के रिटायर होने के बाद पुलिस फोर्स की कमान संभालेंगे. वह आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं.
बता दें, 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था. तब से वहां की राजनीतिक पार्टियां लगातार राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रही थीं. सरकार की ओर से कहा गया था कि पहले चुनाव कराए जाएंगे और उसके बाद ही राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में तीन से चार चरणों में मतदान हो सकता है. सितंबर में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो सकती है और इस महीने के अंत तक चुनाव नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात को देखते हुए चुनाव कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी. हाल के दिनों में अचानक बढ़ी आतंकी घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, जिसका असर चुनाव कार्यक्रम पर भी पड़ सकता है.