Maharashtra: दादा को अनुभव है शाम सुबह शपथ लेने का...', अजित पवार की बात पर बोले एकनाथ शिंदे; जमकर लगे ठहाके; Video
महाराष्ट्र में सीएम पद का सस्पेंस तो खत्म हो गया है. देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. अब सवाल यह है कि एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा रहेंगे या नहीं, ये फिलहाल तक साफ नहीं है.
मुंबई: महाराष्ट्र में सीएम पद का सस्पेंस तो खत्म हो गया है. देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. अब सवाल यह है कि एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा रहेंगे या नहीं, ये फिलहाल तक साफ नहीं है. प्रेस कांफ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने कहा, 'मैं देवेंद्र फडणवीस को बधाई देता हूं. मैं सरकार का हिस्सा बनूंगा या नहीं इसके बारे में शाम को बताऊंगा.' इस पर अजित पवार ने कहा, 'मैं तो शपथ लेने वाला हूं जिस पर सभी हंसने लगे. इसपर मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए शिंदे ने कहा, 'दादा को शपथ लेने का अनुभव ज्यादा है. सुबह और शाम दोनों का अनुभव है.' इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे.
Maharashtra: एकनाथ शिंदे होंगे कैबिनेट का हिस्सा? उपमुख्यमंत्री बनने पर सस्पेंस जारी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार और एकनाथ शिंदे के बीच इस मजेदार बातचीत ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. अजित पवार ने जैसे ही कहा मैं शपथ लेने वाला हूं... यह सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े. लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. इस मजाक को और दिलचस्प बनाते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, "दादा को तो सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है."
मैं तो शपथ लेने वाला हूं: अजित पवार
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये वही जगह है जहां 2.5 साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे नाम की घोषणा की थी. अब मैं ही सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सुझा रहा हूं. यह लोगों की जीत है. हम सभी उनके लिए कड़ी मेहनत करते हैं.
मिलकर चलाएंगे सरकार: देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा हम सब मिलकर सरकार चलाएंगे. शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में मेरे नाम पर समर्थन पत्र दिया है, अजित पवार ने भी समर्थन पत्र दिया है, कल 5.30 बजे शपथ ग्रहण होगा. उन्होंने कहा कि मैंने शिंदे से अनुरोध किया कि उन्हें सरकार का हिस्सा बनना चाहिए. हमें उनसे सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है, हम सब मिलकर सरकार चलाएंगे.
गुरुवार को होगा शपथ ग्रहण समारोह
शपथ ग्रहण का आयोजन 5 दिसंबर को आजाद मैदान में किया जाएगा. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. राज्यपाल ने कल शाम 5:30 बजे शपथग्रहण का समय तय किया है. फडणवीस ने कहा, मैंने शिंदे जी से कहा है कि वे हमारे साथ डिप्टी सीएम की शपथ लें. मुझे भरोसा है कि वे हमारी बात मानेंगे. मंत्रिमंडल पर महायुति के तीनों नेता मिल बैठकर फैसला करेंगे.