कांग्रेस नेता संजय झा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित

राजस्थान में सचिन पायलट द्वारा बगावती तेवर के चलते जहां कांग्रेस पार्टी ने पायलट के साथ ही उनके दो समर्थकों को पार्टी से बर्खास्त कर दिया. वहीं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी कांग्रेस के नेता संजय झा को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासन तोड़ने के के आरोप में उन्हें पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके पहले संजय झा को कांग्रेस ने प्रवक्ता पद से हटा दिया था.

कांग्रेस नेता संजय झा (Photo Credits: Twitter/JhaSanjay)

मुंबई: राजस्थान में सचिन पायलट द्वारा बगावती तेवर के चलते जहां कांग्रेस पार्टी ने पायलट के साथ ही उनके दो समर्थकों को पार्टी से बर्खास्त कर दिया. जो राजस्थान सरकार में मंत्रीमंडल में थे. वहीं कांग्रेस नेता संजय झा (Sanjay Jha) को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासन तोड़ने के आरोप में उन्हें पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. संजय झा को निलंबित करने से पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते प्रवक्ता पद से हटाया गया था.

संजय झा को पार्टी से निलंबित करने को लेकर  महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी की तरफ से एक पत्र जारी हुआ है. जिस पत्र में कहा गया है कि संजय झा को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासन तोड़ने के के आरोप में उन्हें पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है. यह भी पढ़े: Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान के डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट बोले-सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं

बता दें कि कांग्रेस नेता संजय झा प्रवक्ता के पद पर तैनात थे लेकिन कुछ दिनों पहले ही उन्होंने पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर दिया. जिसके बाद कांग्रेस ने उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें प्रवक्ता के पद से हटा दिया था. लेकिन प्रवक्त के पद से हटाए जाने के बाद भी वे पार्टी के विरोध में उनका लिखना जारी रहा. जिसकी वजह से पार्टी ने मंगलवार को उनके बारे में  एक बड़ा फैसले लेते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया.

 

Share Now

\