महाराष्ट्र विधान परिषद रिजल्ट Live: शिवसेना और बीजेपी 2-2 सीटों पर, एनसीपी 1 सीट पर जीती; कांग्रेस को झटका

सोमवार को हुए महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों पर चुनाव के परिणाम आने लगे है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. इस चुनाव में सबसे ज्यादा बीजेपी और शिवसेना के बीच टक्कर होगी.

24 May, 10:31 (IST)

नासिक स्थानीय सरकारी संस्थान

शिवसेना - नरेंद्र दारदे (412 वोट)

एनसीपी - शिवाजी साहन (21 9 वोट)

शिवसेना 193 वोट से जीती

 

कोंकण स्थानीय सरकारी संस्थान

राष्ट्रवादी - अनिकेत तटकरे (421 वोट)

शिवसेना - राजीव साहेल (221 वोट)

एनसीपी ने 200 वोट से जीत दर्ज की

 

परभानी-हिंगोली स्थानीय सरकारी संस्थान

शिवसेना - विपपाल बोजोरिया (256 वोट)

कांग्रेस - सुरेश देशमुख (221 वोट)

 शिवसेना 35 वोट से जीती

 

अमरावती स्थानीय सरकारी संस्थान

बीजेपी - प्रवीण पोटे-पाटिल (458 वोट)

कांग्रेस - अनिल मधोडरिया (17 वोट)

 बीजेपी ने 441 वोट से विजयी

 

वर्धा-चंद्रपुर-गडचिरोली स्थानीय सरकारी संस्थान

बीजेपी - रामदास अमृतकर (550 वोट)

कांग्रेस - आईके कुमार सराफ (462 वोट)

बीजेपी ने 88 वोटों से जमाया कब्ज़ा

24 May, 10:19 (IST)
उस्मानाबाद-बीड-लातूर सीट पर पर महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे (बीजेपी) और उनके करीबी रिश्तेदार धनंजय मुंडे (एनसीपी) के बीच कड़ा मुकाबला 

मुंबई: सोमवार को हुए महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों पर चुनाव के परिणाम आने लगे है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. इस चुनाव में सबसे ज्यादा बीजेपी और शिवसेना के बीच टक्कर होगी. शिवसेना को हराने के लिए बीजेपी नया पैंतरा अपनाते हुए एनसीपी के साथ मिल गई है. महाराष्ट्र विधान परिषद में कुल 78 सीटें हैं और इसमें एनसीपी के 23 सदस्य हैं.

महाराष्ट्र विधान परिषद के 21 सदस्यों का कार्यकाल इस साल खत्म हो रहा है. इसमें से 5 सदस्यों का कार्यकाल 21 जून और एक सदस्य का कार्यकाल 31 मई को खत्म होगा. बीजेपी और शिवसेना तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. इन 6 सीटों में नासिक, परभणी-हिंगोली, उस्मानाबाद-लातूर-बीड, अमरावती और रायगड-रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग और वर्धा-चंद्रपुर-गढ़चिरौली हैं.

विधान परिषद में कांग्रेस के 19, बीजेपी के 18, शिवसेना के 9, पीआरपी और लोकभारती के 1-1 सदस्य हैं. विधान परिषद में विपक्ष का बहुमत होने से सभापति पद एनसीपी और उपसभापति पद पर कांग्रेस का कब्ज़ा है.

Share Now

\