महाराष्ट्र: संजय राउत ने फिर साधा BJP पर निशाना, कहा- सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं
संजय राउत ने एक बार फिर सांकेतिक लहजे में बीजेपी पर हमला बोला. इस बार राउत ने दुष्यंत कुमार की एक कविता के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है. संजय राउत ने ट्वीट में एक तस्वीर शेयर की. जिसमें लिखा है, 'सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि सूरत बहदलनी चाहिए.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर तस्वीरें अभी तक साफ नहीं हुई है. बीजेपी और शिवसेना में सीएम पद को लेकर खींचतान जारी है. दोनों ही पार्टियां अपने-अपने स्टैंड पर कायम हैं. फिफ्टी फिफ्टी फॉर्मूला पर अड़ी शिवसेना लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. संजय राउत ने एक बार फिर सांकेतिक लहजे में बीजेपी पर हमला बोला. इस बार राउत ने दुष्यंत कुमार की एक कविता के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है. संजय राउत ने ट्वीट में एक तस्वीर शेयर की. जिसमें लिखा है, 'सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि सूरत बदलनी चाहिए. मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए.
महाराष्ट्र में जारी सियासी खींचतान के बीच संजय राउत के इस ट्वीट से साफ जाहिर है कि इस ट्वीट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा गया है, और संजय राउत किस हंगामे और किस बदलाव की बात कर रहे हैं. दरअसल शिवसेना अपनी मांगो को लेकर अड़ी है, जिसे कई दल राजनीतिक हंगामा भी करार दे रहे हैं. वहीं शिवसेना चाहती है की पार्टी अब किंगमेकर की भूमिका से आगे बढ़कर खुद सत्ता की कुर्सी संभाले.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बीजेपी को 8 नवंबर से पहले सरकार बन जाने की उम्मीद.
यहां देखें संजय राउत का ट्वीट-
संजय राउत ने मुंबई में यह भी कहा, "मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा. महाराष्ट्र का चेहरा और राजनीति बदल रही है, आप भी देखेंगे, जिसे आप 'हंगामा' कह रहे हैं, वह हंगामा नहीं है, बल्कि न्याय और अधिकारों की लड़ाई है. जीत हमारी ही होगी."
मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा-
इससे पहले के अपने बयान में संजय राउत ने दावा किया था की शिवसेना को 170 विधायकों का समर्थन हासिल है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि यह समर्थन का आंकड़ा 175 तक जा सकता है. बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं, जबकि बहुमत के लिए 145 सीटें होना आवश्यक हैं. ऐसे में संजय राउत के इस दावे से महाराष्ट्र की सियासी हलचल और तेज हो गई है.
शिवसेना लगातार बीजेपी से यही कह रही है कि, अगर उसे सरकार बनाने के लिए समर्थन चाहिए तो 50-50 फॉर्मूले को लागू करना होगा. शिवसेना की मांग है की ढाई साल शिवसेना और ढाई साल बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा. शिवसेना की इस मांग को बीजेपी ने मानने से इनकार कर दिया है. बीजेपी साफ कर चुकी है कि अगले पांच साल तक देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री होंगे.