महाराष्ट्र का सत्ता संघर्ष: शिवसेना ने आज फिर भरा दम, कहा- हम किसी के आगे नहीं झुकेंगे
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही खींचतान के बीच शिवसेना ने एक बार फिर दम भरते हुये कहा कि उसके और बीजेपी के बीच किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई जरूरत नहीं है॰
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बनाने को लेकर चल रही खींचतान के बीच शिवसेना (Shiv Sena) ने एक बार फिर दम भरते हुये कहा कि उसके और बीजेपी (BJP) के बीच किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई जरूरत नहीं है. दोनों ही दलों के पास सुलह कर महाराष्ट्र कि सरकार बनाने के लिए केवल 24 घंटे का समय रह गया है॰ इसके बाद देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सरकार का कार्यकाल खत्म हो जाएगा, और फिर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगना तय है.
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवसेना नेता संजय राऊत (Sanjay Raut) ने कहा की बीजेपी और शिवसेना में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई जरूरत नहीं है. उन्होने फिर दोहराया कि शिवसेना किसी के आगे झुकने वाली नहीं है. उद्धव ठाकरे बोले मुख्यमंत्री पद को लेकर ही होगी बात, संजय राउत ने कहा- हमारे पास और विकल्प मौजूद
शिवसेना सांसद ने आगे कहा की उनकी पार्टी अपनी मांग पर अडिग हैं. इसलिए अब सत्ता बनाने की गेंद बीजेपी के पाले में है और आगे अब यह देखना होगा कि बीजेपी क्या फैसला लेती है.
संजय राऊत ने ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना-
गौरतलब हो कि राज्य विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने से एक दिन पहले कल शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपने विधायको के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होने कहा कि बीजेपी उनसे तभी संपर्क साधे जब मुख्यमंत्री पद शिवसेना को देने के लिए तैयार हो. उधर, शिवसेना ने राज्य को राष्ट्रपति शासन की तरफ ले जाने का आरोप भी लगाया है.
बीजेपी और शिवसेना मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर उलझी हुई है जिससे 24 अक्टूबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में गठबंधन को 161 सीट मिलने के बावजूद सरकार गठन को लेकर गतिरोध बना हुआ है. दरअसल शिवसेना बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद की साझेदारी पर अड़ी है. जबकि बीजेपी मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई समझौता नहीं चाहती है. 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनावों में बीजेपी को 105 सीटें, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं.