मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी (NCP) से बगावत करते हुए अजित पवार (Ajit Pawar) ने बीजेपी को समर्थन दे दिया, जिसके बाद शनिवार की सुबह बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की और अजित पवार ने बतौर डिप्टी सीएम शपथ ली. देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण करते ही महाराष्ट्र के सीएम पद के सपने संजोने वाली शिवसेना के सपने जैसे चूर-चूर हो गए. भले ही सीएम पद की शपथ लेने में बीजेपी कामयाब हो गई है, लेकिन सदन में बहुमत साबित करने की चुनौती अभी उसके सामने है. बता दें कि बीजेपी को समर्थन देने के अजित पवार के फैसले पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने साफ किया है कि यह उनका निजी फैसला था, पार्टी इससे कोई सरोकार नहीं रखती है.
अब शरद पवार ने बागी अजित पवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अजित पवार के खिलाफ एक्शन लेते हुए शरद पवार ने उन्हें एनसीपी विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया है और जयंत पाटील को विधायक दल का नया नेता चुना है.
अजित पवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई-
NCP leader Jayant Patil replaces Ajit Pawar as NCP legislative party leader. https://t.co/IlVJ6F7lWB
— ANI (@ANI) November 23, 2019
दरअसल, एनसीपी विधायक दल की बैठक में अजित पवार को पद से हटाए जाने के साथ उनके सभी अधिकार छीनने का फैसला लिया गया. उन्हें पट से हटाने के बाद उनके स्थान पर जयंत पाटील को एनसीपी विधायक दल के नेता के तौर पर चुना गया है. यह भी पढ़ें: विधायकों के साथ बैठक के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले- बदल गए हालात, लेकिन गठबंधन नहीं होगा प्रभावित, सच होगा हमारा सपना
एनसीपी विधायक दल की बैठक में अजित पवार को पद से हटाए जाने के बाद अब उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई के खिलाफ फैसला किया जाएगा. पार्टी की तरफ से निर्णय लेने का अधिकार जयंत पाटील को दिया गया है. बताया जा रहा है कि अब शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी तीनों दल दिल्ली से महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के वापस लौटने के बाद उनके सामने विधायकों की परेड कराने की तैयारी कर रही है.