मुंबई, 16 अक्टूबर. महाराष्ट्र में मंदिर खोलने को लेकर मचे घमासान के बीच अब रामलीला (Ram Leela in Maharashtra) को लेकर सूबे की सियासत गरमा गई है. बीजेपी एक बार फिर उद्धव सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में मुंबई के घाटकोपर से बीजेपी विधायक राम कदम (BJP MLA Ram Kadam) ने रामलीला के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) को पत्र लिखा है. साथ ही रामलीला आयोजन की इजाजत देंगी की मांग की है.
बता दें कि महाराष्ट्र सहित पुरे देश में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. बावजूद इसके राजनीतिक पार्टियां अपनी राजनीति में जुटी हुई है. बीजेपी विधायक राम कदम की रामलीला आयोजन की मांग को लेकर सरकार की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है. इससे पहले बीजेपी के ही विधायक अतुल भातखलकर ने भी सीएम ठाकरे को पत्र लिखकर रामलीला आयोजन को अनुमति देने की मांग की है. यह भी पढ़ें-SC on Presidents Rule in Maharashtra? सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को हटाने और सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली याचिका पर सुनवाई से किया इनकार
ANI का ट्वीट-
Maharashtra: BJP MLA Ram Kadam writes to Chief Minister Uddhav Thackeray seeking permission to celebrate Ram Leela across the state
— ANI (@ANI) October 16, 2020
वहीं इससे पहले रामलीला आयोजन को लेकर उद्धव ठाकरे को पत्र लिखने वाले बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि महाराष्ट्र में इसे मनाने की परंपरा है. इसलिए कम से कम से रामलीला के आयोजन की अनुमति दी जाए.