मुंबई, 16 अक्टूबर. महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. दोनों की तरफ से लगातार हुई बयानबाजी से यह बातें साफ हो जाती है. इसी बीच महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को हटाने और राष्ट्रपति शासन (Presidents Rule) लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर हुई थी. हालंकि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.
बता दें कि देश की सबसे बड़ी अदालत में दायर याचिका में कहा गया था कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की अगवाई वाली सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए. साथ ही राज्य में राष्ट्रपति शासन भी लगाया जाए. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई से साफ मना कर दिया है. यह भी पढ़ें-Uddhav Thackeray Vs Governor BS Koshyari: मंदिर खोलने को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने हिंदुत्व को लेकर महाराष्ट्र के सीएम पर कसा तंज तो उद्धव ठाकरे ने दिया ये जवाब
सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार-
#SupremeCourt’s CJI led bench declines to entertain petition praying for removal of Ruling Government from Maharashtra and for imposing Presidents Rule.@OfficeofUT #CJI
— Live Law (@LiveLawIndia) October 16, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर सूबे में मंदिरों को खोलने के लिए कहा था. साथ ही हिंदुत्व पर सवाल पूछा था. जिसका उद्धव ने अपने अंदाज में ही जवाब दिया