महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार: एनसीपी नेता अजित पवार बोले-आज मैं नहीं लूंगा मंत्री पद की शपथ

मुंबई: उद्धव ठाकरे आज शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. मुंबई पुलिस ने 2 हजार से ज्यादा लोगो को तैनात किया गया है. NCP नेता अजित पवार ने कहा कि वह आज यानी बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मंत्री के तौर पर शपथ नहीं लेंगे.

अजित पवार (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई. मुंबई: उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. मुंबई पुलिस ने 2 हजार से ज्यादा लोगो को तैनात किया गया है. शिवसेना प्रमुख (Shiv Sena Chief) उद्धव ठाकरे राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने जा रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ आज तीनों दलों के दो-दो मंत्री शपथ लेंगे. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक इसका पूरा फॉर्मूला तय हो गया है कि किस दल को कितने मंत्री पद मिलेंगे. NCP नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि वह आज यानी गुरूवार को महाराष्ट्र के मंत्री के तौर पर शपथ नहीं लेंगे.

अजित पवार (Ajit Pawar) ने शरद पवार के आवास पर एनसीपी नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैं आज शपथ नहीं लूंगा. एनसीपी से केवल छगन भुजबल और जयंत पाटिल मंत्री पद की शपथ लेंगे.उन्होंने आगे कहा कि शिवसेना और कांग्रेस से भी दो-दो विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार: शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी से 2-2 विधायक लेंगे शपथ, अजित पवार का नंबर नहीं

अजित पवार बोले-आज मैं नहीं लूंगा मंत्री पद की शपथ

ज्ञात हो कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की ओर से शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया गया है. लेकिन उनके आने पर अभी सस्पेंस बरकरार है. साथ ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को खुद उद्धव के बेटे आदित्य न्योता देने गए थे. हालांकि, उनके आने की अभी पुष्टि नहीं हैं. इन नेताओं के अलावा कांग्रेस शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, यूपी के सीएम अखिलेश यादव सहित देश के अन्य नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.

Share Now

\