महाराष्ट्र: प्रजासत्ताक लोकराज्य पार्टी के प्रमुख अनिल महाजन ने थामा बहुजन समाज पार्टी का दामन
महाराष्ट्र में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने खुद की नींव और मजबूत करने के लिए ओबीसी नेता और प्रजासत्ताक लोकराज्य पार्टी के सर्वेसर्वा अनिल महाजन () को पार्टी में शामिल किया है. बीएसपी ने उन्हें महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव बनाया है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने खुद की नींव और मजबूत करने के लिए ओबीसी नेता और प्रजासत्ताक लोकराज्य पार्टी (Lok Rajya Party) के सर्वेसर्वा अनिल महाजन (Anil Mahajan) को पार्टी में शामिल किया है. बीएसपी ने उन्हें महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव बनाया है. ओबीसी नेता अनिल महाजन का इस पद पर एकमत से चयन किया गया है. फिलहाल उन्हें कही से भी चुनाव लड़ाने को लेकर पार्टी ने ऐलान नहीं किया है.
जानकारी के मुताबिक प्रजासत्ताक लोकराज्य पार्टी के प्रमुख अनिल महाजन शुक्रवार को बीएसपी में शामिल हुए. बीएसपी के तमाम नेताओं की मौजूदगी अनिल महाजन को मुंबई के चेंबूर स्थित प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. महाराष्ट्र माली समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल महाजन ने माली समाज और ओबीसी बहुजन समाज के लिए राज्यभर में कई सराहनीय काम किए.
अनिल महाजन राज्यभर में एक कुशल संगठन के समाजसेवक के तौर पर पहचाने जाते है. ओबीसी समाज का जाना माना चेहरा होने के नाते इनके नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी का महाराष्ट्र में और मजबूत होना तय है.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर अनिल महाजन को महाराष्ट्र राज्य प्रभारी अशोक सिद्धार्थ व राज्य प्रभारी प्रमोद रैनाजी, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साखरे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल किया गया.