दिल्ली हिंसा के बाद महाराष्ट्र सरकार हुई अलर्ट, मुंबई में आजाद मैदान के अलावा किसी भी जगह पर प्रदर्शन की इजाजत नहीं
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Photo Credit-ANI)

उत्तर पूर्वी दिल्ली में सोमवार को हुई हिंसा के बाद महाराष्ट्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है. महाराष्ट्र गृहमंत्राल (Maharashtra Home Ministry ) ने मुंबई अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस को कानून व्यवस्था को बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं आजाद मैदान (Azad Maidan) के आलावा अन्य किसी भी जगह पर  किसी भी तरह के प्रोटेस्ट न करने का निर्देश दिया गया है. वहीं दिल्ली हिंसा पर अल्पसंख्यक नवाब मलिक ने कहा कि 3 महीने से CAA,NRC को लेकर प्रदर्शन,हिंसा हो रही है,पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. सरकारी पक्ष के लोग भड़काऊ बयान देते हैं,गोली मारने की भाषा बोलते हैं. कपिल मिश्रा कहते हैं ट्रंप के जाने के बाद निपट लेंगे. इस तरह से लोकतंत्र में सरकारें काम नहीं करती. बता दें कि दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत गई है जबकि 105 लोग घायल हैं.

बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहले ही कह चुके हैं कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने दिल्ली से लौटने के बाद कहा था कि सीएए पर मुसलमानों को डराया जा रहा है. पीएम मोदी के हवाले से उद्धव ने यह भी कहा था कि एनआरसी असम के अलावा पूरे देश में कहीं लागू नहीं होने जा रहा है. यह भी पढ़ें:- दिल्ली: मौजपुर और ब्रह्मपुरी में फिर पत्थरबाजी, अबतक 5 की मौत 105 घायल, CM केजरीवाल ने विधायकों की बुलाई बैठक.

बता दें कि तीसरे दिन भी मौजपुर-बाबरपुर इलाके में सुबह से ही पथराव हो रहा है और जानकरी के मुताबिक, इस इलाके में हालात अभी पूरी तरह तनावपूर्ण बने हुए हैं. सूत्रों की माने तो मौजपुर इलाके में रात भर दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है और उस इलाके से गुजरते हुए लोगों के साथ मारपीट की घटना भी सामने आई है. फायर ब्रिगेड को भजनपुरा इलाके से अब तक 45 आगजनी की कॉल आ चुकी हैं.