महाराष्ट्र: अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कसा-तंज, सुप्रिया सुले को उत्तराधिकारी के लिए दी बधाई
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अजित पवार के बारे में ट्वीट कर लिखा कि एनसीपी के 54 में से 53 शरद पवार जी के साथ रहेंगे. अजीत पवार अकेले रह जायेंगे. शरद पवार के उत्तराधिकारी की समस्या भी हल हो गयी. बधाई सुप्रिया
मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को सरकार गठन के बाद पूरा दिन सियासी ड्रामा चलता रहा. नेताओं को देखा गया कि एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी करते रहे. इस बीच देखा गया कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) अपने विधायकों के साथ एक बैठक कर सब को एक जुट करने की कोशिश की. जिसके बाद देर रात सभी को मुंबई के पवई इलाके में स्तिथ एक फाइव स्टार होटल में भेजा गया ताकि उन्हें कोई खरीद फरोख से बचाया जा सके. वहीं आज दूसरे दिन रविवार को सुबह होते ही देखा जा रहा है कि नेताओं का एक दूसरे के खिलाफ बयान आने शुरू हो गए हैं. इन्ही नेताओं में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का अजित पवार को लेकर एक बयान आया है. उन्होंने एनसीपी मुखिया शरद पवार की बेटी को जहां पार्टी के उत्तराधिकारी को लेकर बधाई दी है. वहीं अजित पवार पर तंज-कसा है.
दिग्विजय सिंह ने अजित पवार के बारे में ट्वीट कर लिखा कि एनसीपी के 54 में से 53 शरद पवार जी के साथ रहेंगे. अजीत पवार अकेले रह जायेंगे. शरद पवार के उत्तराधिकारी की समस्या भी हल हो गयी. बधाई सुप्रिया!! दरअसल महाराष्ट्र में शरद पवार के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा. इसको लेकर कई बार चर्चा होती रहती है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: NCP अध्यक्ष शरद पवार का बयान, कहा- अजीत पवार ने राज्यपाल को विधायकों का उपस्थिति पत्र दिया
शरद पवार की विधायकों को चेतावनी:
अजित पवार के साथ गए कुछ विधयाकों को छोड़ दे तो लगभग सभी एनसीपी में लौट आये हैं. इस बात का दावा पार्टी की तरफ से भी किया जा रहा है. वहीं शनिवार मुंबई के वायबी चव्हाण हाल में शरद पवार द्वारा बैठक के बाद अजित पवार के साथ जाने वाले विधायकों को चेतावनी दी गई. उनकी तरफ से कहा है कि जो भी विधायकों गलती से अजित पवार यानी बीजेपी के साथ गए हैं वे वापस आ जाते हैं तो ठीक नहीं तो पार्टी की तरफ से उनके खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही उनके दल-बदल का कानून लागू होगा. पवार ने बैठक में मौजूद विधायकों से यह भी कहा कि आप समझ सकते है कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में गए नेताओं की क्या हाल हुआ आप खुद जानते हैं.