उद्धव सरकार पर देवेंद्र फडणवीस का तंज, कहा- मेरे किनारे घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर जरूर आऊंगा
सीएम उद्धव ठाकरे व देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो )

मुंबई: महाराष्ट में सरकार का गठन हो चुका है. महा विकास आघाडी सरकार सदन में फ्लोर टेस्ट की अंतिम अग्नि परीक्षा भी पास कर ली है. लेकिन देखा जा रहा है कि शिवसेना और बीजेपी के बीच बयान बाजी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र के सदन में रविवार को देखा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस  (Devendra Fadnavis) विरोधी दल का नेता चुने जाने के बाद उद्धव सरकार (Uddhav Govt) को शायराना अंदाज में चेतावनी देते हुए तंज कसा है. उनकी तरफ से कहा गया कि मेरे किनारे घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर जरूर आऊंगा.

फडणवीस की तरफ से एक शायरी ट्वीट कर शेयर किया गया है. जिस वीडियो में देवेंद्र फडणवीस सदन में बोलते हुए दिख रहे हैं. वे कह रहे हैं कि मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना,मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा. पूर्व सीएम इस शायराना अंदाज के बाद सदन में बैठे लोग ठहाके लगाने लगे. यह भी पढ़े: देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद पत्नी Amruta Fadnavis की पहली प्रतिक्रिया आयी सामने, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

फडणवीस की पत्नी अमृता भी कुछ इस तरह दे चुकी हैं बयान:

अजित पवार के साथ मिलकर देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाये जाने के 80 घंटे बाद सरकार को गिरने के बाद कुछ इस तरफ उनकी फडणवीस की पत्नी ने भी ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि "पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर, खिज़ां की ज़द में हूं मौसम जरा बदलने दे! धन्यवाद महाराष्ट्र इन यादगार 5 सालों के लिए...आपने मुझे जो प्यार दिया है उससे ये दिन मुझे बार-बार याद आएंगे.

खबरों की माने तो फडणवीस इस बयान के बाद सीएम उद्धव ठाकरे भी पिछे नहीं रहे. उन्होंने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा कि कभी मत कहना, मैं लौटूंगा. उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं आऊंगा, लेकिन मैं इस सदन में आया. सीएम उद्धव ने अपने बयान में यह भी कहा कि मैं इस सदन और महाराष्ट्र के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि मैं आधी रात को कुछ नहीं करूंगा, मैं लोगों के हित के लिए काम करूंगा.