Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने मान ली देवेंद्र फडणवीस की बात, कल लेंगे डिप्टी सीएम पद की शपथ
महाराष्ट्र में अब सरकार से जुड़े सारे सस्पेंस अब खत्म हो गए हैं. मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई है. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने भी कैबिनेट में शामिल होने पर हां कह दी है. शिंदे आखिरकार मान गए हैं. एकनाथ शिंदे गुरुवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने को तैयार हो गए हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र में अब सरकार से जुड़े सारे सस्पेंस अब खत्म हो गए हैं. मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई है. इसके बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने भी कैबिनेट में शामिल होने पर हां कह दी है. शिंदे आखिरकार मान गए हैं. एकनाथ शिंदे गुरुवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने को तैयार हो गए हैं. मतलब महायुती में आखिरकार अब ठीक हो हो गया है. अब शिंदे भी सरकार का हिस्सा होंगे. इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने शिंदे से सरकार में शामिल होने की गुजारिश की थी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एकनाथ शिंदे ने शिवसेना नेताओं के साथ मीटिंग की. इस बैठक में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना नेताओं के साथ मिलकर सरकार में शामिल होने का फैसला लिया. अब देखने वाली बात होगी कि एकनाथ शिंदे को क्या विभाग दिए जाते हैं.
इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सीएम का पद टेक्निकल है, लेकिन वे तीनों (फडणवीस, शिंदे और अजित) मिलकर फैसला लेंगे. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने सीएम पद के लिए मेरा नाम आगे बढ़ाया. मैंने शिंदे से गुजारिश की है कि वह सरकार का हिस्सा रहें. हम मिलकर सरकार चलाएंगे. लोगों से किए वादे पूरे किए जाएंगे.'
गुरुवार को होगा शपथ ग्रहण समारोह
शपथ ग्रहण का आयोजन 5 दिसंबर को आजाद मैदान में किया जाएगा. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. राज्यपाल ने कल शाम 5:30 बजे शपथग्रहण का समय तय किया है. फडणवीस ने कहा, मैंने शिंदे जी से कहा है कि वे हमारे साथ डिप्टी सीएम की शपथ लें. मुझे भरोसा है कि वे हमारी बात मानेंगे. मंत्रिमंडल पर महायुति के तीनों नेता मिल बैठकर फैसला करेंगे.