महाराष्ट्र की कांग्रेस इकाई के प्रमुख बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat) ने बुधवार को कहा कि अगली सरकार में शिवसेना, राष्ट्रिय कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस (Congress) के बीच विभागों के बंटवारे के बारे में अगले कुछ दिनों में फैसला किया जाएगा. मंगलवार को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार के गिरने के बाद शिवसेना, राष्ट्रिय कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने कुछ छोटे दलों और निर्देलीय विधायकों के साथ मिलकर सरकार गठन का दावा पेश करने का फैसला किया था.
सदन में कांग्रेस विधायक दल के नेता थोराट ने महाराष्ट्र की 14वीं विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद बुधवार को संवाददाताओं से कहा, "विभागों के बंटवारे के बारे में अगले दो दिन में निर्णय लेंगे. किसी दल को कितने मंत्री पद और कितने राज्यमंत्री पद देने हैं इस पर भी अगले दो दिन में फैसला कर लेंगे."
यह भी पढ़ें: शिवसेना का बीजेपी पर तंज- एजेंट पैसे लेकर विधायकों के पीछे घूम रहे थे, मगर कामयाब नहीं हुए
राष्ट्रिय कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वह गुरुवार को शपथ लेंगे. उद्धव अभी राज्य विधानसभा के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. थोराट से पूछा गया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी या पार्टी के नेता राहुल गांधी ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे, इस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कुछ तय नहीं है.