महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच गतिरोध अभी तक जारी है. इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंगलवार रात अचानक नागपुर पहुंचे. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हेडक्वार्टर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना (BJP and Shiv Sena) के बीच गतिरोध अभी तक जारी है. इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मंगलवार रात अचानक नागपुर (Nagpur) पहुंचे. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के हेडक्वार्टर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात की. इससे पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को दिल्ली (Delhi) में बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि महाराष्ट्र में जल्द से जल्द सरकार बनाने की जरूरत है.
मोहन भागवत से देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र में जल्द ही नई सरकार के गठन को लेकर सस्पेंस खत्म हो सकता है. उधर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंतीवार ने महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना के साथ चल रहे गतिरोध में संभावित सफलता मिलने के मंगलवार को संकेत दिए और कहा कि किसी भी क्षण ‘अच्छी खबर’ आ सकती है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में जारी 'सत्ता संघर्ष' के बीच शरद पवार की पार्टी NCP ने शिवसेना से कहा- पहले BJP को तलाक दो, फिर अपने पत्ते खोलेंगे.
देवेंद्र फडणवीस द्वारा मुंबई में अपने सरकारी आवास पर बुलाई बीजेपी नेताओं की एक बैठक में शामिल होने के बाद सुधीर मुनगंतीवार ने पत्रकारों से कहा, ‘किसी भी समय सरकार गठन को लेकर एक अच्छी खबर आ सकती है.’ बैठक में भाग लेने वाले बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि वे अब शिवसेना की ओर से प्रस्ताव का इंतजार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘हमने महाराष्ट्र में पार्टी के विधायक दल के नेता के रूप में फडणवीस को पूरा समर्थन दिया है.’ पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने अगली सरकार के गठन के लिए बीजेपी-शिवसेना ‘महायुति’ (महागठबंधन) को जनादेश दिया है. उन्होंने कहा, ‘शिवसेना ने अभी तक हमें कोई प्रस्ताव नहीं दिया है. बीजेपी के दरवाजे उनके लिए 24x7 खुले हैं.’ उन्होंने कहा, ‘में कोई संदेह नहीं है कि फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही बनेगी.'