महाराष्ट्र बंद: कल ठाणे, नवी मुंबई और रायगढ़ में बंद का ऐलान, मुंबई तक पहुंची मराठा आंदोलन की आग
समन्वय समिति ने सरकार को 2 दिन का अल्टिमेटम दिया है जिससे उनकी मांग को पूरा किया जाए, नहीं तो राज्य भर में तेज आंदोलन की चेतावनी दी है. बंद के ऐलान के बाद राज्य में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है.
मुंबई: महाराष्ट्र के औरंगाबाद से मराठा आरक्षण को लेकर शुरू हुए प्रदर्शन की आग धीरे-धीरे मायानगरी मुंबई की ओर बढ़ रही है. खबर है कि मराठा क्रांति समाज ने बुधवार को ठाणे, नवी मुंबई और रायगढ़ में बंद का ऐलान किया है. संगठन के मुताबिक, इस बंद में स्कूल और कॉलेजों को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि बंद का सबसे ज्यादा असर मराठवाड़ा इलाके में दिख रहा है. यहां स्कूल और कॉलेज बंद हैं. औरंगाबाद में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गईं और प्रदर्शनकारी धरना दे रहे हैं. आपको बता दें कि मराठा आंदोलन उग्र होने की वजह से उस्मानाबाद शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
ज्ञात हो कि समन्वय समिति ने सरकार को 2 दिन का अल्टिमेटम दिया है जिससे उनकी मांग को पूरा किया जाए, नहीं तो राज्य भर में तेज आंदोलन की चेतावनी दी है. बंद के ऐलान के बाद राज्य में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है.
औरंगाबाद-पुणे मार्ग बंद.
बता दें कि औरंगाबाद-पुणे मार्ग भी बंद है। यहां मराठा क्रांति मोर्चा समन्वय समिति के सदस्य विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. औरंगाबाद में सरकारी बसों की सेवा मंगलवार को बंद है। मराठा आरक्षण बिल के लिए हो रहे प्रदर्शन के चलते MNS के अध्यक्ष राज ठाकरे को मराठवाड़ा जिले के टूर को छोटा कर दिया.
गौरतलब है कि मराठा आंदोलनकारी काका साहेब द्वारा जलसमाधि लेने के बाद परिजन ने शव लेने से इनकार कर दिया है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है.
इस बीच फडणवीस ने युवक की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये परिवार को मदद का भरोसा दिया है साथ ही लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की है.