महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: नतीजों से पहले ही रामदास आठवले ने मांगे दो मंत्रिपद

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे अभी आने बाकि है. लेकिन नतीजों से पहले ही आठवले मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के सामने चुनाव नतीजे से पहले गठबंधन के सामने बड़ी मांग रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी- शिवसेना सरकार में उनके पार्टी को दो मंत्रालय चाहिये.

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (फाइल फोटो )

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Polls) को लेकर आज सुबह से ही मतदान जारी है. मतदान के बाद इन वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जायेगी. लेकिन चुनाव के नतीजे आने से पहले ही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष और कन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले (Union Minister Ramdas Athawale) ने बीजेपी- शिवसेना के सामने दो बड़ी मांग रही हैं. आठवले ने कहा बीजेपी-शिवसेना सरकार में उनकी पार्टी को दो मंत्रालय चाहिये.

केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले यह बात बांद्र पूर्व अपने निवास स्थान के पास सोमवार सुबह मतदान करने पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि बीजेपी-शिवसेना सरकार में उनकी पार्टी को दो मंत्रालय चाहिए. जिसमे एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्रालय का विभाग चाहिए. इसके साथ ही आठवले ने दूसरी अन्य बातों को मीडिया के सामने रखा. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने डाला वोट, लोगों से की लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील

बता दें कि रामदास आठवले की पार्टी आरपीआई महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए के गठबंधन में शामिल है. जिसमें बीजेपी अपने कोटे से आठवले की पार्टी को 6 सीटें दी हैं. जिसमें सोलापुर जिले की मालशिरस विधानसभा, नांदेड़ जिले के भंडारा, नयगांव, पाथरी और मुंबई में मानखुर्द-शिवाजी नगर सीट से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार बीजेपी के चुनाव निशान पर चुनाव रहे हैं. ज्ञात हो कि हरियाणा के साथ ही महाराष्ट्र में आज वोटिंग हो रही है. जिनके नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.

Share Now

\