महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: 102 साल के बुजुर्ग ने पोलिंग बूथ पहुंच कर किया मतदान, अस्पताल में था भर्ती

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे जिले में हृदय रोग से ग्रस्त 102 साल का एक व्यक्ति सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वोट डालने के लिए सीधे मतदान केंद्र पर पहुंचा. इब्राहीम आलिम जोड ने मतदान करने जाने से पहले डॉक्टरों से परामर्श लिया. वह आजादी के बाद से कभी मतदान में हिस्सा लेने से नहीं चूके हैं.  उनके परिवार ने यह जानकारी दी. उनके पोते तनवीर जोड ने बताया कि डॉक्टरों से इजाजत मिलने के बाद उनके दादा को जहांगीर अस्पताल से सीधे वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर ले जाया गया जहां उन्होंने अपने परिवार के अन्य 50 सदस्यों के साथ वोट डाला.

तनवीर ने बताया कि चार दिन पहले हृदय की बीमारी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पोते ने कहा, ‘‘ वह आजादी के बाद से मतदान से कभी नहीं चूके. इसलिए इस बार वह जब अस्पताल में थे, तब ही उनहोंने वोट डालने का अपना निश्चय प्रकट किया। डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद उन्हें वोट डालने की इजाजत दे दी गयी.’’ यह भी पढ़े: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: मतदान के बाद नितिन गडकरी ने कहा- बीजेपी-शिवसेना की होगी रिकॉर्डतोड़ जीत

उसने कहा कि पहले डॉक्टरों ने निर्णय लिया था कि वोट डालने के बाद वह अस्पताल लौट आयेंगे लेकिन चूंकि उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामान्य है, ऐसे में सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गयी