महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: BVA विधायक ने थामा शिवसेना का दामन, एनसीपी के कद्दावर नेता भास्कर जाधव भी दें सकते है झटका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और शिवसेना में हाल के समय में शामिल हुए कांग्रेस एवं राकांपा के नेताओं के अलावा छोटी पार्टियों के नेता भी शामिल हो रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और शिवसेना में हाल के समय में शामिल हुए कांग्रेस एवं राकांपा के नेताओं के अलावा छोटी पार्टियों के नेता भी शामिल हो रहे हैं. रविवार को बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) के विधायक विलास तारे शिवसेना में शामिल हो गये. वह मुंबई के नजदीक स्थित बोइसर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

कोंकण क्षेत्र से पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कद्दावर नेता भास्कर जाधव के शिवसेना की ओर कदम बढ़ाने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

पूर्व शिवसैनिक एवं रत्नागिरि जिले के गुहागर से विधायक जाधव के मातोश्री (ठाकरे के आवास) जाने और बंद कमरे में बैठक करने के बाद इस अटकल ने जोर पकड़ा है. शिवसेना के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. जाधव ने कुछ ही घंटे के अंदर एक बार फिर ठाकरे से मुलाकात की.

हालांकि, जाधव ने कहा, ‘‘ये सिर्फ अफवाह हैं. मैं राकांपा में बना रहूंगा.’’

जाधव वर्ष 2000 के मध्य में राकांपा में शामिल हुए थे. वह महाराष्ट्र में कांग्रेस नीत सरकार में मंत्री भी रहे थे.

बहरहाल, जाधव के किसी भी करीबी सहयोगी ने ठाकरे के साथ उनकी मुलाकात के एजेंडे की पुष्टि नहीं की है.

इससे पहले, बीवीए विधायक तारे के शिवसेना में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘यह शिवेसना की बढ़ती लोकप्रियता के चलते हो रहा है.’’ तारे ने कहा, ‘‘वह मतदाताओं के हितों को लेकर शिवसेना में शामिल हो रहे हैं.’’

Share Now

\