Sharad Pawar to Retire From Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी (SP) के प्रमुख शरद पवार मंगलवार को बारामती के दौरे पर थे. जहां शरद पवार अपने पोते बेटे युगेन्द्र पवार के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने के बारे के बारे में संकेत दिए हैं. शरद पवार ने कहा कि '14 बार चुनाव लड़ चुका हूं, और कितनी बार' कहीं तो रूकना पड़ेगा. अब समाज का सेवा करना चाहता हूं. क्योंकि नई पीढ़ी को भी मौक़ा मिलना चाहिए.
शरद पवार ने नई टीम को लाने की बात कहने के साथ ही राज्यसभा जाना अहै या नहीं विचार करना होगा. शरद पवार ने भाई के बेटे के युगेन्द्र पवार के बारे में कहा कि युगेन्द्र पवार को चुनाव में खड़ा किया है. वो उच्च शिक्षित हैं. अमेरिका से पढ़ाई पूरी करके आए हैं. लोगों के लिए काम करने की उनकी दिल से इच्छा है. सत्ता की मस्ती दिमाग में ना जाने देने की उनकी सोच है. यह भी पढ़े: NCP (Sharad Pawar) Second List of Candidates: एनसीपी (शरद पवार) ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 22 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
हालांकि यह शरद पवार का महाराष्ट्र चुनाव को लेकर इमोशन कार्ड भी हो सकता है. क्योकि शरद पवार को राजनीति का चाणक्य कहा जाता है. वे क्या सोते हैं और उनका अगला कदम क्या होगा किसी को मालूम नहीं पड़ पाता है.
बारामती सीट से चाचा अजित पवार से युगेंद्र का होगा मुकबला
बारामती सीट पर शरद पवार (SP) गुट से युगेन्द्र पवार का मुकाबला अजित गुट से चाचा अजित पवार से होगा. शरद पवार ने अपने पोते युगेन्द्र पवार को भतीजे अजित पवार के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. दोनों नेताओं में किसे जीत मिलेगी. इसका फैसला महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा में पता चलेगा