महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: संजय राउत बोले- भारत-पाकिस्तान बंटवारे से भी भयंकर है शिवसेना-BJP के बीच सीटों का बंटवारा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के तारीखों का ऐलान हो चुका है लेकिन सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना के बीच अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. इस बीच, शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि इतना बड़ा महाराष्ट्र है. ये जो 288 सीटों का बंटवारा है ये भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयकंर है.

शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits-ANI)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) के तारीखों का ऐलान हो चुका है लेकिन सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena Alliance) के बीच अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. इस बीच, शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने मंगलवार को कहा कि इतना बड़ा महाराष्ट्र है. ये जो 288 सीटों का बंटवारा है ये भारत-पाकिस्तान (Bharat-Pakistan) के बंटवारे से भी भयकंर है. उन्होंने कहा कि सरकार की बजाय अगर हम विपक्ष (Opposition) में होते तो आज की तस्वीर कुछ और होती. हम सीटों पर जो भी तय करेंगे, आपको बताएंगे.

इससे पहले संजय राउत ने सोमवार को कहा था कि दोनों दलों में एक फॉर्मूले पर काम लगभग पूरा हो चुका है और 'अगले 24 घंटे' अहम हैं. संजय राउत ने एक स्थानीय समाचार चैनल से कहा था कि बीजेपी और उनकी पार्टी शिवसेना के बीच गठबंधन को लेकर अगले 24 घंटे अहम हैं. इससे पहले सोमवार को ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'सही समय' पर सीट बंटवारे को लेकर हुए समझौते की आधिकारिक घोषणा की जाएगी. यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की भविष्यवाणी, बीजेपी- शिवसेना गठबंधन महाराष्ट्र में 240-250 सीटें जीतेगी.

देवेंद्र फडणवीस ने गठबंधन को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कहा था, 'मैं भी शिवसेना के साथ गठबंधन करने के लेकर समान रूप से चिंतित हूं. हालांकि आधिकारिक घोषणा सही समय पर की जाएगी.' बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होना है और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे.

भाषा इनपुट

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

List of Mayors of Mumbai: मुंबई के मेयरों की अब तक की पूरी लिस्ट, जानें 4 साल बाद अब किसे मिलेगी यह कुर्सी

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\