महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का दावा- बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की होगी जीत, मिलेंगी 225 सीटें
पीयूष गोयल (Photo Credits: ANI)

Maharashtra Assembly Elections 2019: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने मुंबई (Mumbai) में सोमवार को कहा कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन (BJP-Shiv Sena Alliance) महाराष्ट्र में 225 सीटें जीतेगा. दरअसल, महाराष्ट्र और हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हो रहे हैं. इस दौरान पीयूष गोयल ने विश्वास जताया कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के नेतृत्व वाली सरकार और महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नेतृत्व वाली सरकार दोबारा सत्ता में वापसी करेगी.

पीयूष गोयल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन लगभग 225 सीटें जीतेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने सारी विश्वसनीयता खो दी है और मुकाबले में कहीं नहीं है. लोग मोदी जी और फडणवीस जी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमें 75 से अधिक सीटें मिलेंगी. यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा- सूबे में मुकाबला सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस में.

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की सभी 288 और हरियाणा की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. वोटिंग शाम छह बजे तक होगी. महाराष्ट्र के चुनाव मैदान में 235 महिलाओं समेत 3237 उम्मीदवार हैं तो वहीं, हरियाणा में विभिन्न राजनीतिक दलों से 105 महिलाओं सहित 1169 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.