महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान में रायगढ़ की अधिकतर सीटों पर होगा कड़ा मुकाबला

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले को शेतकरी कामगार पक्ष का गढ़ माना जाता है. राज्य में सोमवार को होने वाले विधानसभा चुनाव में रायगढ़ की सात में से छह सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं- पनवेल, अलीबाग, उरण, कर्जत, पेण, महाड और श्रीवर्धन. पनवेल में चुनावी मुकाबला वर्तमान भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर के पक्ष में झुकने के आसार हैं.

सीएम देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits: ANI)

अलीबाग:  महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले को शेतकरी कामगार पक्ष (Peasants and Workers Party ) का गढ़ माना जाता है. राज्य में सोमवार को होने वाले विधानसभा चुनाव में रायगढ़ की सात में से छह सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं - पनवेल, अलीबाग, उरण, कर्जत, पेण, महाड और श्रीवर्धन. पनवेल में चुनावी मुकाबला वर्तमान भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर के पक्ष में झुकने के आसार हैं.

ठाकुर नगरीय एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) के अध्यक्ष हैं. दो बार विधायक रहे ठाकुर के खिलाफ पीडब्लूपी के उम्मीदवार हरेश केणी खड़े हैं जिन्हे कांग्रेस और राकांपा का समर्थन हासिल है. उरन में वर्तमान शिवसेना विधायक मनोहर भोयर को पूर्व विधायक और पीडब्लूपी के उम्मीदवार विवेकानंद पाटिल से कड़ी टक्कर मिल रही है. भाजपा के बागी महेश बालदी भी मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: सीएम देवेन्द्र फडणवीस का बयान, कहा- हमने कांग्रेस और NCP को बेनकाब करने के लिए उठाया अनुच्छेद 370 का मुद्दा

कर्जत में वर्तमान राकांपा विधायक सुरेश लाड और शिवसेना प्रत्याशी महेंद्र थोरावे के बीच मुख्य मुकाबला है जबकि पेण में पीडब्लूपी के वर्तमान विधायक धैर्यशील पाटिल को हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाले रविशेठ पाटिल से कड़ी टक्कर मिल रही है जो पहले कांग्रेस के मंत्री रह चुके हैं. पर्यटकों के लिए तटीय आकर्षण के रूप में मशहूर अलीबाग में पीडब्लूपी के विधायक सुभाष पाटिल और शिवसेना के उम्मीदवार महेंद्र दलवी के बीच कड़ी टक्कर है.

श्रीवर्धन विधानसभा क्षेत्र में राकांपा ने अदिति तटकरे को मैदान में उतारा है. पूर्व मंत्री सुनील तटकरे की बेटी अदिति अपने पहली चुनावी लड़ाई में शिवसेना के विनोद घोसालकर के खिलाफ खड़ी हैं. महाराष्ट्र राकांपा के पूर्व अध्यक्ष सुनील तटकरे का रायगढ़ में खासा दबदबा है. महाड में वर्तमान शिवसेना विधायक भरतशेठ गोगावले को कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व विधायक माणिकराव जगताप से चुनौती मिल रही है. जगताप रायगढ़ जिले के कांग्रेस अध्यक्ष हैं.

Share Now

\