महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने लगाया EVM में गड़बड़ी का आरोप, अविनाश पांडे बोले-चुनाव आयोग से की मामले की शिकायत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सोमवार शाम 6 बजे खत्म हो गया. इसके बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल सामने आए है. मुंबई में एआईसीसी के महासचिव अविनाश पांडे का कहना है कि हम सुबह से ही वॉर रूम में बैठे हुए थे. इस दौरान हमें लगातार जानकारी मिल रही थी कि कई ईवीएम ठीक से चल नहीं रहे थे. इसके साथ ही कई जगहों पर ईवीएम मशीन को बदला भी गया है.

एआईसीसी के महासचिव अविनाश पांडे (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) के लिए मतदान सोमवार शाम 6 बजे खत्म हो गया. इसके बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल (Exit Poll) सामने आए है. आपको बताना चाहते है कि सभी एग्जिट पोल (Exit Poll) में बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) गठबंधन की जीत साफ दिख रही है. वही एग्जिट पोल के आंकड़ों से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) का सूपड़ा सूबे में साफ हो गया है. हालांकि चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आनेवाले है. इसी बीच कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

न्यूज एजेंसी के अनुसार मुंबई में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव अविनाश पांडे (Avinash Pandey) का कहना है कि हम सुबह से ही वॉर रूम में बैठे हुए थे. इस दौरान हमें लगातार जानकारी मिल रही थी कि कई ईवीएम ठीक से चल नहीं रहे थे. इसके साथ ही कई जगहों पर ईवीएम मशीन को बदला भी गया है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: ठाणे में बीएसपी नेता सुनील खांबे ने मतदान केंद्र पर मचाया हंगामा, EVM मुर्दाबाद के लगाए नारे- फेंकी स्याही

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत-

अविनाश पांडे (Avinash Pandey) यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि रामटेक विधानसभा से ऐसी खबर हमें मिली कि अगर आप ईवीएम पर एक खास बटन दबाते है तो वीवीपीएटी (VVPAT) पर एक अलग सा चिन्ह दिखाई दे रहा है. इस मामले के सामने आने के बाद हमने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत है.

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग सोमवार सुबह 7 बजे  शुरू हुई और शाम 6 बजे खत्म हुई है. इसके साथ ही चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आनेवाले है.

Share Now

\