महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: ठाणे में बीएसपी नेता सुनील खांबे ने मतदान केंद्र पर मचाया हंगामा, EVM मुर्दाबाद के लगाए नारे- फेंकी स्याही
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान सोमवार को मुंबई से सटे ठाणे में एक मतदान केंद्र पर बहुजन समाज पार्टी (BSP)के नेता सुनील खांबे ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान खांबे ने ईवीएम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ईवीएम पर स्याही भी फेंकी.
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान सोमवार को मुंबई से सटे ठाणे (Thane) में एक मतदान केंद्र पर बहुजन समाज पार्टी (BSP)के नेता सुनील खांबे (Sunil Khambe) ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान खांबे ने ईवीएम (EVM) मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ईवीएम पर स्याही भी फेंकी. पुलिस ने सुनील खांबे को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उन पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि ठाणे शहर के अन्य विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया शांति के साथ शाम छह बजे खत्म हुई.
बताया जा रहा है कि ठाणे में सिविल अस्पताल के पास बने मतदान केंद्र में बीएसपी नेता सुनील खांबे वोट देने आए थे. वोट देने के बाद अचानक उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. उन्होंने ‘ईवीएम मुर्दाबाद’ और ‘ईवीएम नहीं चलेगा’ के नारे लगाते हुए मतदान प्रक्रिया के लिए इस्तेमाल होने वाली स्याही उठाकर ईवीएम मशीन पर फेंकी. पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया. इस कारण मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया को लगभग 25 मिनट तक रोकना पड़ा. उसके बाद फिर से मतदान सामान्य रूप से शुरू हो गई.
यहां देखें वीडियो-
खांबे का कहना है कि ईवीएम मशीन लोकतंत्र के लिए खतरनाक है और मशीन को बंद कर दिया जाना चाहिए. फिलहाल बीएसपी नेता ठाणे नगर पुलिस की हिरासत में है. आगे उन पर चुनाव आयोग के अधिकारी के सुझाव पर केस दर्ज किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए शाम 6 बजे तक औसतन करीब 60.5 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. पिछले चुनाव की तरह राज्य के विभिन्न जनजातीय इलाकों जैसे ठाणे, पालघर, चंद्रपुर और नंदुरबार में ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. लेकिन राज्य के अधिकतर अन्य हिस्सों खासकर शहरी क्षेत्र और उपनगरीय क्षेत्र मतदान में पीछे नजर आए.