बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट: मातोश्री के आंगन में 27 साल के युवा जीशान सिद्दीकी ने शिवसेना को दी मात, मुंबई के मेयर विश्वनाथ महादेश्वर हारे
विश्वनाथ महादेश्वर (फाइल फोटो)

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में शिवसेना- बीजेपी के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ी. मतदान के बाद आज जिस तरफ से ताजा रुझान आ रहे हैं. उसके अनुसार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को ज्यादातर सीटों पर उसे जीत मिलती नजर आ रही है. लेकिन शिवसेना की आगन के सीट कही जाने वाली बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट शिवसेना बचा पाने में नाकामयाब रही है. इस सीट से कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी के 27 वर्षीय बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) ने जीत हासिल की और मुंबई मेयर विश्वनाथ महादेश्वर (Vishwanath Mahadeshwar) को हार का मुंह देखना पड़ा.

अब तक इस सीट से कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी चुनाव लड़ रहे थे. इस बार इस विधानसभा चुनाव में वह चुनाव ना लड़कर अपने बेटे जीशान सिद्दीकी को चुनाव मैदान में उतारा. जिनका मुकाबला मुंबई मेयर विश्वनाथ महादेश्वर से हुआ. बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट शिवसेना का एक तरह से गढ़ मना जाता था. इसके बाद भी शिवसेना इस सीट को बचा पाने में नाकामयाब रही. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: बीजेपी की सीट कम होने पर आक्रामक हुई शिवसेना, मुख्यमंत्री पद पर ठोका दावा

बात दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से शिवसेना विधायक प्रकाश बाला सावंत को भारी मतों से जीत मिली थी. लेकिन बीमारी के चले उनका निधन होने के बाद हुए उपचुनाव में शिवसेना प्रकाश बाला सावंत की पत्नी तृप्ती सावंत को टिकट देकर चुनाव चुनाव मैदान में उतारा था. जिस चुनाव में उन्हें जीत मिली. लेकिन इस चुनाव में शिवसेना तृप्ती सावंत को टिकट ना देकर मुंबई मेयर विश्वनाथ महादेश्वर को चुनाव में उतरा, लेकिन वे कांग्रेस उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी के सामने विश्वनाथ महादेश्वर चुनाव नहीं जीत सके.