मुंबई. महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Election Results 2019) के नतीजों के बाद से ही राज्य में सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है. बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) नेताओं की तरफ से लगातार बयानबाजी जारी है. खबर है कि सीएम पद को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बन पा रही है. जिसके चलते सरकार बनाने में देरी हो रही है.शिवसेना की तरफ से मोर्चा राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने संभाल रखा है. इसी कड़ी एक बार फिर संजय राउत ने बीजेपी (BJP) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इतना अहंकार ठीक नहीं है.
संजय राउत (Sanjay Raut) ने ट्वीट कर लिखा कि साहिब...मत पालिए अहंकार को इतना, वक़्त के सागर में कईं सिकन्दर डूब गए. राउत ने गुरूवार को एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की थी. जिसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि एनसीपी सरकार बनाने को लेकर शिवसेना को समर्थन कर सकती है. हालांकि इस खबर की औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: बीजेपी के साथ जारी 'सत्ता संघर्ष' के बीच शरद पवार से मिले संजय राउत, साथ आएंगे NCP-शिवसेना?
*साहिब...*
*मत पालिए, अहंकार को इतना,*
*वक़्त के सागर में कईं,*
*सिकन्दर डूब गए..!*
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 1, 2019
इस मुलाकात के बाद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह शरद पवार को दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए आए थे. उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र में 50-50 फॉर्मूले के तहत सरकार बनाने के लिए अड़ी हुई है, जिसे बीजेपी मानने के लिए राजी नहीं है.
इसी बीच ट्वीट के तुरंत बाद संजय राउत ने एक बड़ा बयान दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि मुख्यमंत्री शिवसेना से हो. राउत यही नहीं रूके उन्होंने कहा, “यदि शिवसेना फैसला करती है, तो उन्हें (बीजेपी) राज्य में स्थिर सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या मिल जाएगी। लोगों ने 50-50 फॉर्मूले के तहत सरकार बनाने का जनादेश दिया है. वे (जनता) शिवसेना से मुख्यमंत्री चाहती है.”
Sanjay Raut, Shiv Sena: If Shiv Sena decides, it'll get the required numbers to form stable government in the state. People have given mandate to form government on basis of 50-50 formula that was reached in front of people of Maharashtra.They want Chief Minister from Shiv Sena. pic.twitter.com/mFwLu7LbhV
— ANI (@ANI) November 1, 2019
संजय राउत ने यह भी साफ कर दिया कि फिलहाल बीजेपी से सरकार बनाने को लेकर कोई बातचीत नही शुरू है. महाराष्ट्र में हुए चुनाव के दौरान बीजेपी को 105 सीटें, वहीं शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं. अगर दोनों आसानी से मिल जाएं तो सरकार आसानी से बन जाएगी. लेकिन पूरा मसला सीएम पोस्ट को लेकर फंसा हुआ है.