झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 23 नवंबर से शुरू होगी. चुनाव आयोग ने इन तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
Jharkhand to vote in two phases - on 13th November and 20th November. Counting of votes on 23rd November.#JharkhandElection2024 pic.twitter.com/JlCJRgHLD2— ANI (@ANI) October 15, 2024
Maharashtra, Jharkhand Elections 2024 Date Announcement Live Updates: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर से शुरू होगी. चुनाव आयोग ने इस तारीख की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में मतदान प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
Maharashtra to vote in a single phase on 20th November. Counting of votes on 23rd November.#MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/U48nySwK41— ANI (@ANI) October 15, 2024
Maharashtra, Jharkhand Elections 2024 Date Announcement Live Updates: चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि महाराष्ट्र में आगामी चुनावों के लिए 1 लाख से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे, जबकि झारखंड में 29 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ होंगे. महाराष्ट्र में कुल 9 करोड़ 63 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वहीं झारखंड में 2.6 करोड़ वोटर वोट डालने के हकदार होंगे. चुनाव आयोग ने इन दोनों राज्यों में चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर नागरिक को सुचारु रूप से मतदान करने का मौका मिले.
Maharashtra, Jharkhand Elections 2024 Date Announcement Live Updates: मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा, "सबसे पहले, मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं को मतदान में उनकी सशक्त भागीदारी के लिए बधाई देना चाहूंगा. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र के इस उत्सव को ऐतिहासिक बना दिया. उन्होंने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया, अपने मताधिकार का सही तरीके से इस्तेमाल किया और लोकतंत्र की मजबूत नींव रखी. इन चुनावों में दिखाई गई भावना को लंबे समय तक याद किया जाएगा. लोकसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने जो नींव रखी थी, उस पर विधानसभा चुनावों में एक मजबूत इमारत देखी गई. इस जनादेश ने नई उम्मीदों को पंख दिए हैं. अब यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के हाथ में है कि वे इस लोकतांत्रिक यात्रा को कैसे आगे बढ़ाते हैं.
#WATCH | Delhi: CEC Rajiv Kumar says, "First of all I would like to congratulate voters in Haryana and J&K for their empowered participation in the polling. The people of J&K made the festival of democracy historic. They participated in large numbers, used their right to exercise… pic.twitter.com/S2jiNVwyhC— ANI (@ANI) October 15, 2024
Maharashtra and Jharkhand Election Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 13 राज्यों की 47 सीटों पर उपचुनाव और 3 लोकसभा पर चुनाव होने जा रहा है. दोनों राज्यों समेत 13 राज्यों की 47 सीटों पर उपचुनाव और 3 लोकसभा के तारीखों का ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) करना शुरू कर दिए हैं. वहीं इससे पहले चुनाव आयोग खुद सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा किया कि चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों का आज 3:30 बजे ऐलान करने जा रहा है.
लोकसभा की जो तीन सीटें रिक्त हैं उनमें केरल में वायनाड, महाराष्ट्र में नांदेड़ और पश्चिम बंगाल में बशीरहाट सीट शामिल है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की थी. गांधी ने वायनाड सीट खाली कर दी थी और रायबरेली सीट को बरकरार रखा था. यह भी पढ़े: Rajiv Kumar on EVM: ईवीएम 100 फीसदी फूलप्रूफ, विपक्षी दलों द्वारा पर उठाए जा रहे सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिया ये जवाब; VIDEO
यहां देखें चुनाव आयोग की PC लाइव:
वहीं नांदेड़ सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण और बशीरहाट सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम के हाल में निधन के बाद इन सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया है. (इनपुट भाषा)