महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: असदुद्दीन ओवैसी औरंगाबाद में रैली के बाद मस्ती के मूड में दिखे, 'मियां भाई' गाने पर किया डांस, देखें वायरल वीडियो
असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) को लेकर औरंगाबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की गुरुवार को एक रैली थी. जिस रैली के दौरान असदुद्दीन ओवैसी द्वारा स्टेज से नीचे उरते हुए डांस करते समय एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी रैली खत्म करने के बाद स्टेज से नीचे उतर रहे है. इस बीच मियां भाई (Miya Bhai) करके गाना बज रहा है. जिस गाने पर असदुद्दीन ओवैसी स्टेज से नीचे उतरते समय थिरकने लगे.

असदुद्दीन ओवैसी द्वारा डांस करने को लेकर यह वीडियो एएनआई न्यूज एजेंसी की तरह से ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि ओवैसी मियां - मियां गाने पर डांस कर रहे हैं. हालांकि यह वीडियो जो शेयर किया गया है वह वीडियों एक दिन पहले गुरुवार के दिन का है.यह भी पढ़े: योगी आदित्यनाथ पर पलटवार कर बोले असदुद्दीन ओवैसी-उन्हें किसी चीज का नहीं है ज्ञान, यूपी के सीएम ने गिरती GDP के लिए ‘मुगलों’ को बताया था जिम्मेदार

देखें वीडियो:

बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)के प्रमुख हैदराबाद से सांसद हैं. जिन्हें लोगो उन्हें एक तेजतर्रार नेता के रूप में जानते हैं. उनकी पार्टी को 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी औरंगाबाद में अपना खाता खोलने में कामयाब हुई. उस सीट से पत्रकार से नेता बने इम्तियाज जलील चुनाव जीतने में कामयाब हुए. महाराष्ट्र में एमआईएम के बढ़ते वजूद को लेकर ही ओवैसी की पार्टी एमआईएम इस बार के भी विधानसभा चुनाव में कूद पड़ी है और महाराष्ट्र के कुछ प्रमुख सीटों पर चुनाव लड़ रही है.