महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड: पंजाब के CM अमरिंदर सिंह 12 दिग्गज सहित 93 खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 9 जुलाई को 12 दिग्गज खिलाड़ियों सहित 93 खिलाड़ियों को ‘महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार’ से सम्मानित करेंगे. पुरस्कार पाने वालों को दो लाख रुपये नगद राशि, कवच में महाराजा रणजीत सिंह जी की ट्रॉफी, ब्लेजर और स्क्रॉल प्रदान किया जाएगा.

अमरिंदर सिंह (Photo Credits: PTI)

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) 9 जुलाई को 12 दिग्गज खिलाड़ियों सहित 93 खिलाड़ियों को ‘महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार’ (Maharaja Ranjit Singh Award) से सम्मानित करेंगे. पुरस्कार पाने वालों को दो लाख रुपये नगद राशि, कवच में महाराजा रणजीत सिंह जी की ट्रॉफी, ब्लेजर और स्क्रॉल (Blazer and Scroll) प्रदान किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच साल बाद पंजाब के खिलाड़ियों को ‘महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार’ दिया जा रहा है. स अवार्ड में वर्ष 2011 से 2018 तक के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव और आचार संहिता हटने के बाद भी पुरस्कार देने की तारीख की घोषणा करने में देरी की गई है.

उधर, आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि केंद्रीय बजट 2019 (Union Budget 2019) में समाज के किसी वर्ग के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है. वहीं रक्षा जैसे क्षेत्र को इग्नोर किया और श्री गुरु नानक देव जी (Sri Guru Nanak Dev Ji) के 550वें प्रकाश पर्व के लिए भी कोई घोषणा नहीं की. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के इस्तीफे पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जताई निराशा, कहा- उन्हें जज्बे के साथ कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए था

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट पेश शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने जनादेश के माध्यम से हमारे देश के भविष्य के लिए अपने दो लक्ष्यों-‘राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक वृद्धि’ पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस वित्त वर्ष में 3,000 अरब डॉलर की हो जाएगी.

Share Now

\