Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में कौन होगा महायुति का CM फेस? देवेंद्र फडणवीस ने दिया जवाब
Mahayuti Leaders | ANI

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ किया कि महायुति गठबंधन को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि एकनाथ शिंदे को पहले से ही मुख्यमंत्री के पद के लिए गठबंधन द्वारा चुना गया है. बुधवार को मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने कहा, "महायुति को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने की जरूरत नहीं है, हमारा मुख्यमंत्री यहीं बैठा है. मैं पवार साहेब को चुनौती देता हूं कि वे अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करें."

Maharashtra Elections: MVA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला; बड़े भाई की भूमिका में कांग्रेस, जानें शिवसेना, NCP को कितनी सीटें?

विपक्ष पर तीखा प्रहार

फडणवीस ने विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर निशाना साधते हुए कहा, "एमवीए अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर रहा है, क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं है कि उनका मुख्यमंत्री चुनाव के बाद आ सकता है."

उन्होंने विपक्षी गठबंधन के गृह मंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा, "जिस गठबंधन के गृह मंत्री को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में जेल जाना पड़ा, जिसने एक व्यापारी के घर के बाहर बम रखवाए, जो पत्रकारों को गिरफ्तार करवा रहे थे, वे हमें कानून-व्यवस्था सिखा रहे हैं. उनकी सरकार में 'निर्भया स्क्वाड' की गाड़ियां उनके नेताओं को एस्कॉर्ट करने के लिए इस्तेमाल हो रही थीं. ये लोग, जिन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा लापरवाही की, हमें 'नारी शक्ति' की सुरक्षा पर न सिखाएं."

CM फेस की घोषणा करने की जरूरत नहीं 

नई योजनाओं का ऐलान

फडणवीस ने यह भी कहा कि महायुति ने अपने सभी योजनाओं की घोषणा कर दी है, और उनके लिए सभी वित्तीय प्रावधान भी किए गए हैं. उन्होंने वादा किया कि उनके घोषणापत्र में कुछ नई योजनाओं और लाभों की भी घोषणा की जाएगी.

उन्होंने कहा, "हमने जो भी योजनाएं और वादे किए हैं, वे सभी वित्तीय समर्थन के साथ आएंगे और कोई भी योजना वित्तीय समर्थन की कमी के कारण अधूरी नहीं रहेगी. जब हमने 'लड़की बहन योजना' की घोषणा की थी, तो विपक्ष ने कहा था कि पैसे खातों में जमा नहीं होंगे, लेकिन अब तक 2.5 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के खातों में 4-5 किस्तें जमा हो चुकी हैं."

एकनाथ शिंदे का प्रदर्शन कार्ड

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने दो वर्षों के कामकाज का प्रदर्शन कार्ड पेश किया. उन्होंने कहा, "हमारे दो वर्षों का काम और प्रदर्शन ही हमारे गठबंधन का चेहरा है. एमवीए को अपने नेता को विपक्ष के नेता के रूप में घोषित करना चाहिए."

शिंदे ने आगे कहा, "हम अपने दो वर्षों का प्रदर्शन कार्ड पेश कर रहे हैं. दो साल के बाद सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करना आसान काम नहीं होता, क्योंकि ऐसा विस्तृत रिपोर्ट कार्ड तब ही पेश किया जा सकता है जब सरकार ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया हो."