मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार बनवाएगी माता सीता का भव्य मंदिर, जानिए किस जगह बनेगा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रदेश सरकार श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनवाएगी। इसके लिए उन्होंने शीघ्र ही योजना बनाने और उसका क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये हैं. मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार ‘‘मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनवाया जाएगा.

कमलनाथ (Photo Credits: IANS)

भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रदेश सरकार श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनवाएगी। इसके लिए उन्होंने शीघ्र ही योजना बनाने और उसका क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये हैं. मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार ‘‘मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनवाया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिये हैं कि इसके लिए शीघ्र ही एक समिति बनाएं, जिसमें मध्यप्रदेश एवं श्रीलंका सरकार के अधिकारियों के साथ महाबोधि सोसायटी के सदस्य भी शामिल हों.’’उन्होंने कहा कि यह समिति मंदिर निर्माण के कार्यों पर सतत् निगरानी रखेगी, जिससे समय सीमा के अंदर मंदिर का निर्माण हो सके.

कमलनाथ ने कहा कि मंदिर के डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाए और इसके लिये इसी वित्त वर्ष में आवश्यक धन राशि भी उपलब्ध करवाई जाए. कमलनाथ सोमवार को मंत्रालय में मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा के नेतृत्व में पहुँचे प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में चर्चा कर रहे थे. बैठक में कहामहाबोधि सोसायटी के अध्यक्ष बनागला उपतिसा भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने भोपाल के निकट साँची में बौद्ध संग्रहालय, अध्ययन एवं प्रशिक्षण केन्द्र बनाने के लिए आवश्यक भूमि आवंटित करने के साथ ही यहाँ पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही कार्य योजना बनायी जाए. यह भी पढ़े-कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ की तारीफ की- बताया 'सिंघम चीफ मिनिस्टर

जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने हाल ही में श्रीलंका यात्रा के दौरान सीता मंदिर के निर्माण के संबंध में वहाँ की सरकार से हुई चर्चा की जानकारी दी. शर्मा ने कहा कि अगर बेहतर वायु सेवा उपलब्ध हो, तो श्रीलंका सहित बौद्ध धर्म को मानने वाले अन्य देशों में रह रहे श्रद्धालुओं को साँची आने में सुविधा होगी.

Share Now

\