Ujjain 'Hooch Tragedy': मध्य प्रदेश के उज्जैन में 7 लोगों की मौत मामले में सरकार का बड़ा फैसला, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए जांच के आदेश

मध्य प्रदेश के उज्जैन में बुधवार देर रात तक 7 अलग-अलग जगहों पर सात मजदूरों की मौत को लेकर सनसनी फैल गई है. इसके साथ मौत किस वजह से हुई इसे लेकर तरह-तरह के तर्क लगाए जा रहे हैं. इसी बीच राज्य की बीजेपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बताना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 मजदूरों की मौत को लेकर जांच के आदेश दिए हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंत्री गोपाल भार्गव ( फोटो क्रेडिट- Facebook)

भोपाल, 15 अक्टूबर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में बुधवार देर रात तक 7 अलग-अलग जगहों पर सात मजदूरों की मौत को लेकर सनसनी फैल गई है. इसके साथ मौत किस वजह से हुई इसे लेकर तरह-तरह के तर्क लगाए जा रहे हैं. इसी बीच राज्य की बीजेपी सरकार (BJP Government) ने बड़ा फैसला लिया है. बताना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने 7 मजदूरों की मौत को लेकर जांच के आदेश दिए हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और उज्जैन में ज़हरीली शराब पीने से हुई सात व्यक्तियों की संदिग्ध मृत्यु और परिस्थितियों के संबंध में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने इस घटना के दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. यह भी पढ़ें-Punjab Hooch Tragedy: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में परिजनों से की मुलाकात, कहा- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

ANI का ट्वीट-

वहीं पुरे मामले पर मध्य प्रदेश सीएम कार्यालय की तरफ से बताया गया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना की जांच हो और अन्य स्थानों पर यदि ऐसी वस्तुएं बेची जा रही हैं तो सख्त कार्रवाई की जाए.मृतकों को लेकर खबर यह भी है कि सभी लोगों को  झिंझर शराब की लत थी. ऐसे में इनकी मौत जहरीली शराब के चलते होने का शक है.

Share Now

\