चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के मौजूदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) ने शुक्रवार यानि आज राज्य में जहरीली शराब (liquor) पीने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की. बता दें कि हाल ही में पंजाब के तीन जिलों में अवैध शराब के सेवन से करीब 110 लोगों की मौत हुई गई थी. मृतकों से मुलाकात के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के एक लिए एक स्पेशल प्रॉसिक्यूटर को नियुक्त किया गया है.
बता दें कि इस घटना के बाद से मौजूदा राज्य सरकार के खिलाफ कई राजनीतिक पार्टियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. इसी कड़ी में बीते मंगलवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सांसद भगवंत मान के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में कई विधायकों सहित आप कार्यकर्ता शामिल हुए.
All those found guilty will be punished. Not a single person will be spared. A special prosecutor has been appointed and an investigation into the matter is underway: Punjab CM Captain Amarinder Singh on hooch tragedy https://t.co/eMyhPhYy9l pic.twitter.com/JXDR7Q8SPr
— ANI (@ANI) August 7, 2020
आप नेताओं की योजना जहरीली शराब पीने से हुई मौतें और राज्य में कथित रूप से अवैध शराब के व्यापार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री आवास के समक्ष प्रदर्शन करने की थी. प्रदर्शनकारियों को जब पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने से रोका तो आप कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच बहस भी देखने को मिली. प्रदर्शन में सांसद एवं आप की पंजाब इकाई प्रमुख भगवंत मान के अलावा, विधायक हरपाल सिंह चीमा, सरबजीत कौर मानुके, अमन अरोड़ा और अन्य शामिल हुए थे.
पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रु. की सहायता राशि और जो अस्पताल में भर्ती हैं उनका इलाज मुफ्त में करवाया जाएगा की घोषणा की है. वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन जिलों में 40 जगहों पर छापेमारी की है. साथ ही शराब की तस्करी करने वाले 8 लोगों को धरदबोचा है.