मध्यप्रदेश में CAA समर्थन में बीजेपी का प्रदर्शन, डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के थप्पड़ मारने पर लोगों ने खींचे बाल
देशभर में सीएए को लेकर हंगामा मचा हुआ है. कुछ इसका विरोध कर रहे हैं तो कुछ समर्थन में उतर गए हैं. इसी कड़ी में मोदी सरकार के इस फैसले के समर्थन में मध्यप्रदेश में सीएए में समर्थन रैली निकाली गई थी
भोपाल: देशभर में सीएए (Citizenship Amendment Act) को लेकर मोदी सरकार मचा हुआ है. कुछ इसका विरोध कर रहे हैं तो कुछ समर्थन में उतर गए हैं. इसी कड़ी में मोदी सरकार के इस फैसले के समर्थन में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सीएए में समर्थन रैली निकाली गई थी. इस दौरान लोग सड़कों पर इकठ्ठा होने लगे. इसी भीड़ को नियंत्रित करने लिए राजगढ़ (Rajgarh) की डेप्युटी कलेक्टर प्रिया वर्मा (Deputy Collector Priya Verma) पहुंची थी. इस दौरान जब भीड़ को कंट्रोल करने के दौरान उन्होंने एक शख्स को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. जिसके बाद वहां खड़ी भीड़ में से कुछ लोगों ने उनके बाल खींचे. जिसके बाद वहां खड़ी पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और डेप्युटी कलेक्टर प्रिया वर्मा को भीड़ के बीच से बाहर निकाला. बता दें कि इस घटना के बाद पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है. वहीं इस घटना वीडियो भी सामने आया है.
वहीं इस घटना के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि आज का दिन लोकतंत्र के सबसे काले दिनों में गिना जायेगा. आज राजगढ़ में डे. कलेक्टर साहिबा ने जिस बेशर्मी से #CAA के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को लताड़ा, घसीटा और चाँटे मारे, उसकी निंदा मैं शब्दों में नहीं कर सकता. क्या उन्हें प्रदर्शनकारियों को पीटने का आदेश मिला था? यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में शादी के कार्ड पर सीएए और एनआरसी का समर्थन
शिवराज सिंह चौहान ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, कलेक्टर मैडम, आप यह बताइये कि कानून की कौन सी किताब आपने पढ़ी है जिसमें शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों को पीटने और घसीटने का अधिकार आपको मिला है? सरकार कान खोलकर सुने ले, मैं किसी भी कीमत पर मेरे प्रदेशवासियों के साथ इस प्रकार की हिटलरशाही बर्दाश्त नहीं करूंगा!