मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने उज्जैन से शुरू किया उपचुनाव चुनाव अभियान, बोले कौन शेर है, कौन हाथी है जनता सब जानती है

पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) राज्य में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (MP By Election) के लिए शंखनाद कर दिया है. चुनाव में जीत के उम्मीदों का सपना संजोये कमलनाथ जी ने बदनावर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उनके बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का हुजूम उमड़ आया था. वहीं उनकी इस बैठक के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, जब कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों की ये संख्या है, तो जनसभा की भीड़ का अनुमान लगाइए. 'जनता खड़ी है साथ, लौट रहे हैं. इस दौरान कमलनाथ ने छाए टाइगर के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की जनता सब समझती है कौन टाइगर है, कौन हाथी है, कौन बिल्ली है, और कौन चूहा है.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया उपचुनाव के लिए शंखनाद ( फोटो क्रेडिट- ANI)

पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) राज्य में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (MP By Election) के लिए शंखनाद कर दिया है. चुनाव में जीत के उम्मीदों का सपना संजोये कमलनाथ जी ने बदनावर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उनके बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का हुजूम उमड़ आया था. वहीं उनकी इस बैठक के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, जब कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों की ये संख्या है, तो जनसभा की भीड़ का अनुमान लगाइए. 'जनता खड़ी है साथ, लौट रहे हैं. इस दौरान कमलनाथ ने छाए टाइगर के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की जनता सब समझती है कौन टाइगर है, कौन हाथी है, कौन बिल्ली है, और कौन चूहा है.

बता दें कि कमलनाथ राज्य में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करने के पहले महाकाल के दर्शन के लिए यहां पहुंचे. जहां उन्होंने महाकाल के दर्शन के बाद जनता के बीच पहुंचे. इससे पहले बता कि कमलनाथ ने सरकार में 15 साल बाद जब वापसी की थी तब भी उन्होंने 2018 के चुनाव प्रचार से पहले महाकाल की पूजा करने के बाद की थी. लेकिन इस बार की उनकी राह इतनी आसान नहीं होगी.

कांग्रेस का ट्वीट:-

दरअसल 2018 के चुनावों में कांग्रेस को सत्ता में लाने में ज्योतिरादित्य सिंधिया का अहम योगदान रहा था, वह बतौर युवा चेहरा युवा मतदाताओं को लुभाने में कामयाब रहे थे, अब वह कांग्रेस का दामन छोड़ चुके हैं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बीजेपी का चेहरा बन गए हैं और लाजमी है कि जहां जहां कमलनाथ कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे, वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी का प्रचार करेंगे.

Share Now

\