Madhya Pradesh: अपने लिए मांगने से बेहतर है मरना, इसलिए दिल्ली नहीं गया... सीएम की कुर्सी जाने पर बोले शिवराज
अपनी विदाई पर शिवराज सिंह भावुक भी नजर आए. अपनी विदाई पर उन्होंने कहा- मैं अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मरना बेहतर समझूंगा.
भोपाल: मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को किनारे करते हुए बीजेपी ने इस बार मध्य प्रदेश की कमान मोहन यादव को दी है. शिवराज सिंह सोमवार को इस्तीफा दे चुके हैं. अपनी विदाई पर शिवराज सिंह भावुक भी नजर आए. अपनी विदाई पर उन्होंने कहा- मैं अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मरना बेहतर समझूंगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा. इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार जो तेजी से काम चल रहे हैं, उन्हें पूरा करेगी. लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी और प्रगति और विकास की दृष्टि से मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयां छुएगा.
विदाई पर बोले शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने कहा,"आज जब मैं यहां से विदाई ले रहा हूं...मुझे संतोष है कि 2023 में एक बार फिर बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई. मेरा दिल खुशी और संतुष्टि से भर गया है.''
शिवराज से मिलकर भावुक हुईं लाडली बहनें
शिवराज के इस्तीफे के बाद कुछ महिलाएं उनसे मुलाकात करने पहुंचीं. इस दौरान वे फफक-फफक कर रोने लगीं उन्होंने कहा, हमने आपको वोट दिया था. शिवराज सिंह ने उन्हें गले लगा लिया, इस दौरान पूर्व सीएम भी भावुक नजर आए. सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह का ये वीडियो वायरल हो रहा है. शिवराज सिंह ने महिलाओं को गले लगाकर उन्हें संभालने की कोशिश की.
बीजेपी ने मध्य प्रदेश में प्रचंड जीत हासिल की है. बीजेपी ने 230 सीटों में से 163 पर जीत हासिल की है. बीजेपी ने एमपी में सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया था. ऐसे में सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में सीएम चेहरे का ऐलान किया गया.