Guna Incident: प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, कहा-गरीबों, दलितों, किसान और लोकतंत्र पर हमला, यही तो है बीजेपी का चाल, चेहरा और चरित्र
मध्य प्रदेश में गुना में दलित परिवार के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस इस मसले को लेकर सूबे की शिवराज सरकार पर पूरी तरह हमलावर है. राहुल गांधी ने इससे पहले ट्वीट करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है. वहीं राहुल गांधी के बाद अब प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है.
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में गुना (Guna Incident) में दलित परिवार के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस इस मसले को लेकर सूबे की शिवराज सरकार पर पूरी तरह हमलावर है. राहुल गांधी ने इससे पहले ट्वीट करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है. वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद अब प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शिवराज सरकार (Shivraj Govt) पर हमला बोला है. प्रियंका ने कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में दलित किसान पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरता पर गरीबों पर हमला, दलितों पर हमला, किसान पर हमला, लोकतंत्र पर हमला. यही तो है बीजेपी का चाल, चरित्र है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि गरीबों पर हमला, दलितों पर हमला, किसान पर हमला, लोकतंत्र पर हमला. यही तो है बीजेपी का चाल, चेहरा और चरित्र. इस अन्याय के खिलाफ कांग्रेस जी-जान से लड़ेगी. यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश: गुना में पुलिस की बर्बरता को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर बड़ा हमला, कहा-हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है
प्रियंका गांधी का ट्वीट-
दूसरी तरफ इस मामले पर राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि आज मध्यप्रदेश की पहचान दलितों पर अत्याचार से होने लगी है. ये सरकार 'सौदे की सरकार' है जो घटना घटी वह बहुत दुखद है, इस सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है.
वहीं सूबे की सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में जब राहुल गांधी की सरकार थी तो प्री-पेड व्यवस्था से अधिकारी पोस्ट होते थे. गुना मामले की जानकारी मिलते ही क्लेक्टर, एसपी, आईजी बदल दिए. मध्य प्रदेश में कानून का राज है,उनके (कमलनाथ) यहां अपराधी पकड़े ही नहीं जाते थे,संरक्षण दिया जाता था.