मध्यप्रदेश में सियासी तूफान, कांग्रेस ने BJP पर लगाया 8 MLAs को जबरन बंधक बनाने का आरोप
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 8 विधायकों को गुरुग्राम (Gurugram) के एक होटल जबरन रोक रखा था. जिनमें कांग्रेस के चार और अन्य चार निर्दलीय विधायक थे. जिसके बाद सूबे में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. कमलनाथ की सरकार ने आरोप लगाते हुए कहा कि रकार को गिराने की कोशिश करने और विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है. इसी बीच खबर यह भी है कि बीजेपी के पास अभी चार विधायक हैं.
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 8 विधायकों को गुरुग्राम (Gurugram) के एक होटल जबरन रोक रखा था. जिनमें कांग्रेस के चार और अन्य चार निर्दलीय विधायक थे. जिसके बाद सूबे में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. कमलनाथ की सरकार ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को गिराने की कोशिश करने और विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है. इसी बीच खबर यह भी है कि बीजेपी के पास अभी चार विधायक हैं. लेकिन देर रात विधायकों को निकाल लिया गया है. वहीं इस घमासान के बाद जयवर्धन सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि पार्टी के विधायकों को मोटी रकम का लालच दिया जा रहा था. लेकिन हमारे विधायक अब हमारे पास हैं. वहीं इस पूरे मामले पर अभी तक बीजेपी की कोई प्रतिकिया नहीं आई है.
कांग्रेस के वित्तमंत्री तरुण भनोट ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हमे जानकारी मिली थी कि आईटीसी में हमारे 8 विधायकों को जबरन रखा गया है. जिन्हें बहार जाने नहीं दिया जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस के मंत्री जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी ने होटल के अंदर जाने की कोशिश की तो उन्हें नहीं जाने दिया गया.
ANI का ट्वीट:-
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने किया था ट्वीट:-
बता दें कि इससे पहले 28 फरवरी को कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि, बीजेपी ने मध्यप्रदेश के कॉंग्रेस बसपा समाजवादी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. बसपा की विधायक श्रीमती राम बाई को क्या बीजेपी के पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी कल चार्टर फ़्लाइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाये? शिवराज जी कुछ कहना चाहेंगे? लेकिन हमें श्रीमती राम बाई पर पूरा भरोसा है वे कमल नाथ जी की प्रशंसक हैं और उनका समर्थन करती रहेंगी.