मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 8 विधायकों को गुरुग्राम (Gurugram) के एक होटल जबरन रोक रखा था. जिनमें कांग्रेस के चार और अन्य चार निर्दलीय विधायक थे. जिसके बाद सूबे में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. कमलनाथ की सरकार ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को गिराने की कोशिश करने और विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है. इसी बीच खबर यह भी है कि बीजेपी के पास अभी चार विधायक हैं. लेकिन देर रात विधायकों को निकाल लिया गया है. वहीं इस घमासान के बाद जयवर्धन सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि पार्टी के विधायकों को मोटी रकम का लालच दिया जा रहा था. लेकिन हमारे विधायक अब हमारे पास हैं. वहीं इस पूरे मामले पर अभी तक बीजेपी की कोई प्रतिकिया नहीं आई है.
कांग्रेस के वित्तमंत्री तरुण भनोट ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हमे जानकारी मिली थी कि आईटीसी में हमारे 8 विधायकों को जबरन रखा गया है. जिन्हें बहार जाने नहीं दिया जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस के मंत्री जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी ने होटल के अंदर जाने की कोशिश की तो उन्हें नहीं जाने दिया गया.
ANI का ट्वीट:-
Digvijaya Singh, Congress: When we got to know, Jitu Patwari & Jaivardhan Singh went there. People with whom our contact was established were ready to come back to us. We were able to get in touch with Bisahulal Singh & Ramabai. Ramabai came back, even when BJP tried to stop her. https://t.co/WWSXQbdXzB pic.twitter.com/MHL0Rl6mLm
— ANI (@ANI) March 3, 2020
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने किया था ट्वीट:-
भाजपा ने मप्र के कॉंग्रेस बसपा समाजवादी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। बसपा की विधायक श्रीमती राम बाई को क्या भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी कल चार्टर फ़्लाइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाये? शिवराज जी कुछ कहना चाहेंगे?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 3, 2020
बता दें कि इससे पहले 28 फरवरी को कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि, बीजेपी ने मध्यप्रदेश के कॉंग्रेस बसपा समाजवादी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. बसपा की विधायक श्रीमती राम बाई को क्या बीजेपी के पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी कल चार्टर फ़्लाइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाये? शिवराज जी कुछ कहना चाहेंगे? लेकिन हमें श्रीमती राम बाई पर पूरा भरोसा है वे कमल नाथ जी की प्रशंसक हैं और उनका समर्थन करती रहेंगी.