MP Cabinet Expansion: शिवराज कैबिनेट का तीसरा विस्तार, ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तुलसी सिलावट  और गोविंद सिंह राजपूत बने कैबिनेट मंत्री
तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत बने मंत्री (Photo Credits ANI)

MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को हुए उपचुनाव के करीब दो महीने बाद शिवराज सरकार का  तीसरी बार कैबिनेट का विस्तार हुआ. शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक के दो विधायक तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) को कैबिनेट मंत्री बनाया जायेगा. कुछ इसी तरह से दोनों नेताओं को रविवार को शपथ दिलवाकर  राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

मंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन में रखा गया था. दोपहर के करीब 12.30 बजे शिवराज कैबिनेट मंत्री मंडल का विस्तार कार्यक्रम शुरू हुआ. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के कई नेता वहां मौजूद थे. यह भी पढ़े: Usha Thakur on Madrasas: मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कहा- मदरसों से निकलते हैं आतंकी, इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर को बनाया आतंक की फैक्ट्री, देखें वीडियो

वहीं तीसरी शपथ ग्रहण करने के बाद गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, मैंने आज तीसरी बार शपथ ली है. विभाग मुख्यमंत्री के अधिकारी क्षेत्र में हैं, मुझे जो विभाग मिलेगा मैं उसमें काम करूंगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट के साथ और कई विधायकों ने कमलनाथ सरकार ने इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद राज्य में तीन नवंबर को 28 सीटों पर उप चुनाव हुआ. जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक के साथ कई विधायक चुनाव जीतने में कायम हुए. जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक के ये दो विधायक गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट के नाम शामिल है.  जो चुनाव जीतने से कामयाब हुए.