किसानों पर भिड़ी बीजेपी और कांग्रेस: अमित शाह ने पूछा 5 फसलों के नाम तो राहुल गांधी बोले- फोन लगा कर पूछ लो
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिन बचे है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीखे नजदीक आ रही है, वैसे ही सियासी पारा बढता जा रहा है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. मध्यप्रदेश की सत्ता हाथ में लेने के लिए दोनों दलों के शीर्ष नेता चुनावी अखाड़े में उतर चुके है.
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिन बचे है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीखे नजदीक आ रही है, वैसे ही सियासी पारा बढता जा रहा है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी बीजेपी (BJP) और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. मध्यप्रदेश की सत्ता हाथ में लेने के लिए दोनों दलों के शीर्ष नेता चुनावी अखाड़े में उतर चुके है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित अन्य नेताओं ने शुक्रवार को कई जनसभाएं की.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) दों दिन के लिए प्रदेश में पहुंचे है. शाह शुक्रवार को छिदवाडा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, कटनी में विशाल जान सभा को संबोधित किया. शाह शनिवार को अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर जनसभा एवं रोड शो करेंगे.
जबकि राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आए है. उन्होंने शुक्रवार को विदिशा, रायसेन, सीहोर में जनसभाओं को संबोधित किया. इसी तरह शनिवार को सागर, दमोह और टीकमगढ़ जिले में जन सभा को संबोधित करने वाले है.
चुनाव के समय राहुल को आती है किसानों की याद: अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सिवनी में कांग्रेस और बीजेपी के शासनकाल में हुए विकास कार्यो की तुलना करते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी ने विकास की नई गाथा लिखी है. कांग्रेस ने 55 साल में जितना विकास नहीं किया, उससे ज्यादा बीजेपी ने 15 साल में किया.
उन्होंने विपक्षी पार्टी पर हमला करते हुए कहा, "कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए हमसे यह सवाल करते हुए कि बीजेपी ने क्या किया, राहुल बाबा को चुनौती है कि वह इंदौर के सर्राफा बाजार में हजारों लोगों की मौजूदगी में 55 साल और 15 साल के हिसाब पर हमारे युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष से ही खुली बहस कर लें."
शाह ने कहा, "कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को बीमारू प्रदेश बना दिया था. हमने उसे विकसित प्रदेश बना दिया है.” यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव 2018 : भारतीय जनता पार्टी ने 53 बाघी नेताओं को पार्टी से निकाला
अमित शाह ने बालाघाट में कहा, "चुनाव आते ही राहुल बाबा को किसानों की याद आ रही है. राहुल बाबा किसान-किसान करते है. क्या राहुल बाबा ने कभी 2 बैल भी जोते है? आपके समय में किसानों को यूरिया के लिए तो लाठी खानी पड़ती थी. राहुल पांच रबी और पांच खरीफ की फसलों के नाम नहीं बता सकते."
फोन लगा कर पूछ लो हमारा काम: राहुल गांधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर झूठ बोलने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जमकर कटाक्ष किया. विदिशा में राहुल गांधी ने कहा,"मैं वादा करता हूं कि कांग्रेस की सरकार 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर देगी. पंजाब-कर्नाटक में फोन लगाकर पूछो कि राहुल ने कहा था कि कर्ज माफ करेंगे अब तक किया क्या? जो मैंने इस मंच से बोल दिया वो होकर रहेगा."
राहुल ने कहा कि देश में पैसे की कोई कमी नहीं है, लेकिन ऊपर से नीचे तक हर स्तर पर धन की चोरी कर ली जाती है. विदिशा जिले के गंजबासौदा में अपने पार्टी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने आए राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में पैसे की कोई कमी नहीं है. हिंदुस्तान में पैसे की कोई कमी नहीं है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं नरेंद्र मोदी के दफ्तर में एक बार गया. 5-7 मिनट बैठा. उनसे एक सवाल पूछा. मोदी जी, आपने देश के 15 सबसे अमीर लोगों के 3 लाख 50 हजार करोड़ रूपये माफ किए, तो हिन्दुस्तान के किसानों का पैसा क्यों नहीं माफ करते?’’
राहुल ने कहा, ‘‘मैं आपसे सिर्फ न्याय की बात कर रहा हूं. अगर आप उनको माफ कर रहे हो तो फिर किसानों का करो. अगर इनका नहीं कर रहे हो तो फिर उनका मत करो. लेकिन मोदीजी ने एक शब्द नहीं बोला.’’