पासपोर्ट पर कमल की तस्वीर छपे होने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा, विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब

पासपोर्ट पर कमल के चिन्ह का इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार को लोकसभा में बुधवार को घेरा. जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इस पुरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कमल के चिन्ह को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसा सिक्यॉरिटी फीचर को मजबूत करने के लिए किया गया है और बारी-बारी से देश के अन्य प्रतीक चिन्हो का भी उपयोग किया जाएगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. पासपोर्ट (Passport) पर कमल के चिन्ह का इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस (Congress) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Governement) को लोकसभा में बुधवार को घेरा. जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इस पुरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कमल के चिन्ह को लेकर विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने कहा कि ऐसा सिक्यॉरिटी फीचर को मजबूत करने के लिए किया गया है और बारी-बारी से देश के अन्य प्रतीक चिन्हो का भी उपयोग किया जाएगा.

ज्ञात हो कि कांग्रेस सांसद एमके राघवन ने केरल के कोझिकोड में जारी होने वाले नए पासपोर्ट पर कथित तौर पर कमल की तस्वीर छपे होने का मुद्दा संसद में उठाया था. इसके साथ ही उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकारी संस्थानों का भगवाकरण किया जा रहा है. क्योंकि कमल भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह है. साथ ही कांग्रेस सांसद ने इस मसले को लेकर जांच कराने की मांग की थी. यह भी पढ़े-भारत से फरार चल रहे नित्‍यानंद स्‍वामी का पासपोर्ट किया गया रद्द, नए का आवेदन भी खारिज: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार

पीटीआई का ट्वीट-

इस पुरे मसले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Ministry of External Affairs Spokesperson Raveesh Kumar) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह प्रतीक हमारा राष्ट्रीय फूल है और फर्जी पासपोर्ट को पहचानने के लिए सिक्यॉरिटी फीचर मजबूत करने का एक कदम है. उन्होंने आगे कहा कि सिक्यॉरिटी फीचर अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) के दिशानिर्देश पर किया गया है.

Share Now

\